'मीट ग्राइंडर’ बन चुका यूक्रेन युद्ध! रूस पर पूछे सवाल के जवाब में भड़के अमेरिका की दो टूक
- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने में अमेरिका ने पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन नतीजा अभी भी दूर है। शोक मना रहे यूक्रेनियों पर रूसी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका ने इस युद्ध की तुलना मीट ग्राइंडर से की।

रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए अमेरिका ने एक से बढ़कर एक कोशिश कर ली है, लेकिन कोई नतीजा नहीं दिख रहा। अब इस युद्ध ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार को भी परेशानी में डाल दिया है। अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए संघर्षरत है, लेकिन जब तक युद्ध का कत्लेआम नहीं रुकता, तब तक कोई बातचीत, कोई फैसला और कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "जब तक कत्लेआम बंद नहीं होता, तब तक कोई बातचीत, कोई निर्णय और कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।" उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि क्या रूस के साथ प्रतिबंधों में राहत को लेकर कोई बातचीत हुई है या वाइट हाउस ने विदेश विभाग से संभावित हटाए जाने वाले प्रतिबंधों की कोई सूची साझा की है।
टैमी ब्रूस ने कहा, "मैं वाइट हाउस और विदेश विभाग, सेक्रेटरी रूबियो या किसी अन्य नेता के बीच हुई बातचीत पर कुछ नहीं कहूंगी, लेकिन एक बात फिर दोहराना चाहूंगी जो पहले दिन से स्पष्ट थी — जब तक कत्लेआम बंद नहीं होता, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी।"
शोक मना रहे यूक्रेनियों पर रूसी बमबारी पर अमेरिका
उन्होंने एक दिन पहले रूस द्वारा यूक्रेनी शहर सूमी पर लगातार दो दिन बमबारी की निंदा की। उन्होंने चिंता जताई कि शोक मना रहे यूक्रेन वासियों पर आसमान से हमला किसी रूप से सही नहीं ठहराया जा सकता। टैमी ने कहा, "पाम संडे के दिन हुई इस घटना बाद यह और भी स्पष्ट हो गया है कि यह सवाल उठना लाजमी है कि शांति और युद्धविराम को लेकर वास्तव में प्रतिबद्ध कौन है? लेकिन प्रशासन और सेक्रेटरी रूबियो के लगातार बयानों से यह साफ है कि अभी कोई बातचीत नहीं हो रही है। यह एक 'मीट ग्राइंडर' है। यह स्थिति नहीं बदली है और जब तक यह बंद नहीं होती, तब तक कुछ भी नहीं होने वाला।" दरअसल, सूमी शहर पर पहला रूसी हमला पाम संडे के मौके पर किया गया था, जब लोग चर्च पर प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे। उस हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए।
वाइट हाउस का रुख
इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लाविट ने बताया था कि राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और रूस के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है। उन्होंने कहा, "मैं बातचीत से पहले कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन राष्ट्रपति दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि रूस युद्ध समाप्त करना चाहता है और राष्ट्रपति ट्रंप भी ऐसा ही मानते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।