Scout and Guide Provide 22 500 Liters of Free Cold Water to Train Passengers in Ayodhya स्काउट गाइड ने 15 दिन में 22500 लीटर पानी पिलाकर की रेल यात्रियों सेवा, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsScout and Guide Provide 22 500 Liters of Free Cold Water to Train Passengers in Ayodhya

स्काउट गाइड ने 15 दिन में 22500 लीटर पानी पिलाकर की रेल यात्रियों सेवा

Ayodhya News - अयोध्या में स्काउट और गाइड ने 1 से 15 मई तक रेलवे यात्रियों को 22500 लीटर ठंडा पानी निःशुल्क उपलब्ध कराया। इस सेवा का कार्य पिछले 15 वर्षों से जारी है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सजन कुमार अग्रवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 16 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
स्काउट गाइड ने 15 दिन में 22500 लीटर पानी पिलाकर की रेल यात्रियों सेवा

अयोध्या, संवाददाता। तपती धूप में रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने के संकल्प को स्काउट और गाइड ने सिद्धि तक पहुंचाया है। विगत एक से 15 मई तक अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर विभिन्न विद्यालयों के स्काउट और गाइड ने मिलकर रेल यात्रियों को 22500 लीटर ठंडा पानी निःशुल्क उपलब्ध कराया। गुरुवार को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रहे चार्टड अकाउंटेंट सजन कुमार अग्रवाल ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। रोटरी क्लब ने स्काउट गाइड मेंटर्स को भी सम्मानित किया। शिविर के नोडल एवं स्काउट गाइड के जिला सचिव अनूप मल्होत्रा ने बताया की सेवा का यह पुनीत कार्य पिछले 15 वर्षों से अनवरत स्काउट गाइड करते आ रहे हैं।

इस वर्ष एक से 15 मई तक स्काउट गाइड ने इस मुहिम को पांच-पांच दिन के तीन चरणों में संचालित किया। स्काउट गाइड की इस मुहिम में समाज के सभी वर्ग आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। इस वर्ष अग्रवाल सभा, रोटरी क्लब ग्रेटर, खत्री सभा,आर्ट ऑफ लिविंग, सपना फाउंडेशन, अयोध्या शक्ति क्लब,अयोध्या धाम ट्रस्ट और रोटरी क्लब इंटरनेशनल के सदस्यों ने मिलकर सहयोग किया। शिविर में बीएसए सन्तोष कुमार राय, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश पाण्डेय, राष्ट्रीय उप निदेशक(गाइड) सुरेखा श्रीवास्तव, एसपी सुरक्षा ब्रह्मचारी दुबे, उत्तम बंसल, आलोक अग्रवाल, दीपक रस्तोगी,शक्ति सिंह ने भी उत्साहवर्धन किया। शिविर संचालन में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के स्काउट गाइड प्रशिक्षित अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी सहयोग प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।