Fire Breaks Out in Journalist Praveen Kumar Rai s House Due to Short Circuit बिचाली समेत अन्य सामान जलकर राख, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFire Breaks Out in Journalist Praveen Kumar Rai s House Due to Short Circuit

बिचाली समेत अन्य सामान जलकर राख

जमुआ में पत्रकार प्रवीण कुमार राय के घर में सोमवार को आग लग गई। आग शॉट सर्किट के कारण भड़की, जिससे करीब तीन हजार बंडल बिचाली जलकर राख हो गई। अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया। राय ने नुकसान की राशि लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 April 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
बिचाली समेत अन्य सामान जलकर राख

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ मुख्य बाजार में स्थित पत्रकार प्रवीण कुमार राय के घर सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि शॉट सर्किट के कारण आग भड़की और घर के कंपाउंड के बगल में बने शेड में रखी करीब तीन हजार बंडल बिचाली जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना अविलंब खोरीमहुआ स्थित अग्निशमन दल को दिया गया। अग्निशमन के चालक चंदन कुमार एवं भैया उरांव ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बाबत राय ने बताया कि शॉट सर्किट से ही आग भड़की और बिचाली को अपनी चपेट में ले लिया। राय ने बताया कि शेड में रखी बिचाली, लकड़ी के चौखट, साइकिल आदि जल गए हैं। करीब 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।