Jharkhand Child Rights Protection Commission s Visit to Giridih Addressing Child Labor and Trafficking तस्करी को रोकें और ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ें: आयोग, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJharkhand Child Rights Protection Commission s Visit to Giridih Addressing Child Labor and Trafficking

तस्करी को रोकें और ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ें: आयोग

झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रुचि कुजूर और आभा वीरेंद्र ने गिरिडीह में दो दिवसीय दौरा किया। उन्होंने बाल श्रम और तस्करी पर रोकथाम, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, और विशेष बीमारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
तस्करी को रोकें और ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ें: आयोग

गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रुचि कुजूर और आभा वीरेंद्र अकिंचन दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने क्रमवार विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कहा कि बाल श्रम और बाल तस्करी को हर कीमत पर रोकें। इसके पूर्व उन्होंने बाल अधिकार और संरक्षण पर किए जा रहे कार्य और योजनाओं की समीक्षा की। सिविल सर्जन डॉ.शिव प्रसाद मिश्रा ने आयोग को विशेष न्यू बोर्न यूनिट और बाल कुपोषण यूनिट की जानकारी दी, वहीं आयोग ने विशेष बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए जरुरी दिशा- निर्देश दिया। उन्होंने सिलसिलेवार विभागों को निर्देश दिया। बाल श्रम, बाल पलायन रोकने के लिए श्रम अधीक्षक को हिदायत दी, वहीं जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी, कस्तूरबा विद्यालय और सभी आवासीय विद्यालय में भोजन और पानी की शुद्धता बनी रहें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और ड्राप आउट बच्चों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। कल्याण पदाधिकारी से उन्होंने जनजातीय आवासीय विद्यालय की जानकारी ली।

इसके तत्पश्चात डीसी नमन प्रियेश लकड़ा संग बैठक की और बाल श्रम और तस्करी पर रोकथाम, बच्चों को शिक्षा के प्रति जोड़ने, बाल संप्रेषण भवन, बाल गृह बनाने पर बात की। बाल हित से जुड़े मामलो को अच्छी से पालन हो इसपर भी मंथन हुआ। इसके तत्पश्चात आयोग ने सदर अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। बैठक में परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, डीआरडीए निदेशक रंथू महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विसपूते, समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, शिक्षा अधिकारी वसीम अहमद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।