मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक, शेयर बाजार में मचे हाहाकार की वजह से इन 4 भारतीयों ने गंवाए 10 अरब डॉलर
- ट्रंप के टैरिफ ने हर तरफ तबाही मचाई हुई है। देश के टॉप-04 अरबपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सावित्री जिंदल एंड फैमिली और शिव नादार के नेट वर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चारों अरबपतियों नेटवर्थ का मिलाकर 10.3 अरब डॉलर तक सोमवार को साफ हो गया। फोर्ब्स की लिस्ट से यह बात सामने आई है।

Stock Market Crashed: ट्रंप के टैरिफ ने हर तरफ तबाही मचाई हुई है। देश के टॉप-04 अरबपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सावित्री जिंदल एंड फैमिली और शिव नादार के नेट वर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चारों अरबपतियों नेटवर्थ का मिलाकर 10.3 अरब डॉलर तक सोमवार को साफ हो गया। फोर्ब्स की लिस्ट से यह बात सामने आई है। सबसे बड़ा झटका मुकेश अंबानी को लगा है। उनकी नेटवर्थ में 3.6 बिलियन डॉलर तक की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ लुढ़ककर 87.70 बिलियन डॉलर हो गई थई। वहीं, गौतम अडानी की नेट वर्थ 3 अरब डॉलर लुढ़कने के बाद 57.3 अरब डॉलर हो गई थी। सावित्रि जिंदल एंड फैमिली की नेट वर्थ 2.2 बिलियन डॉलर के नुकसान के बाद 33.9 बिलियन डॉलर हो गई थी। वहीं, शिव नादर को 1.5 अरब डॉलर का झटका सोमवार को लगा है। उनकी नेट वर्थ 30.90 बिलियन डॉलर हो गई थी।
बाजार में मचा है हाहाकार
अरबपतियों के नेट वर्थ में गिरावट की वजह घरेलू शेयर बाजारों को प्रदर्शन रहा है। सेंसेक्स आज 3900 अंक लुढ़क गया है। वहीं, निफ्टी 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद सोमवार को 22000 के नीचे आ गया था। बाजार में गिरावट कितनी बड़ी थी इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि निफ्टी मेंट 8 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 7 प्रतिशत, ऑटो, रिएल्टी और ऑयल एंड गैस 5 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। स्मॉल कैप 10 प्रतिशत और मिड कैप 7.3 प्रतिशत तक गिरा है।
वॉरेन बफेट ने तोड़ा ट्रेंड
एक तरफ जहां वैश्विक स्तर पर टेंशन की वजह से दुनिया भर के दिग्गज बिजनसमैन को बड़ा झटका लगा है। और उनकी नेट वर्थ में गिरावट देखने को मिल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ वॉरेन बफेट ने बीते एक साल में 12.7 बिलियन डॉलर जोड़े हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।