Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata group stocks nifty50 index listed tata group 6 companies lost 1 28 lakh crore rupee

स्टॉक मार्केट के ‘भूकंप’ दिग्गजों के पांव उखड़े, टाटा की 6 कंपनियों ने गंवाए ₹1.28 लाख करोड़

  • Tata Group Stock: निफ्टी50 इंडेक्स में लिस्टेड 6 टाटा ग्रुप की कंपनियों ने 1.28 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मार्केट कैप गंवाया है। इन सभी 6 कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह ट्रंप का टैरिफ ऐलान है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
स्टॉक मार्केट के ‘भूकंप’ दिग्गजों के पांव उखड़े, टाटा की 6 कंपनियों ने गंवाए ₹1.28 लाख करोड़

Tata Group Stock: शेयर बाजार के इतिहास में बीते कुछ बड़ी गिरावटों में से एक गिरावट आज देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति खराब है। मार्केट के इस भूंकप में टाटा जैसी दिग्गज कंपनियों के भी पांव उखड़ गए। निफ्टी50 इंडेक्स में लिस्टेड 6 टाटा ग्रुप की कंपनियों ने 1.28 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मार्केट कैप गंवाया है। इन सभी 6 कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह ट्रंप का टैरिफ ऐलान है।

कौन सी हैं वो 6 कंपनियां?

निफ्टी50 इंडेक्स में लिस्टेड टाटा ग्रुप की 6 कंपनियां टीसीएस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ट्रेंट है। आज की गिरावट में टाटा ग्रुप की इन कंपनियों का मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपये लुढ़क गया है।

ये भी पढ़ें:हर्षद मेहता स्कैम से… आज से पहले 5 मौकों पर टूटी है स्टॉक मार्केट की कमर

सबसे बड़ी गिरावट ट्रेंट में

कपड़ों आदि का कारोबार करने वाली चर्चित कंपनी ट्रेंट के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 19 प्रतिशत टूट गया। 2020 मार्च के बाद कंपनी के शेयरों में किसी दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है। यह स्थिति तब है जब कंपनी का रेवन्यू दिसंबर तिमाही 28 प्रतिशत बढ़ा है।

टाटा स्टील से लेकर टाटा मोटर्स तक का है बुरा हाल

दूसरी सबसे बड़ी गिरावट टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिली। यह दूसरा कारोबारी दिन है जब टाटा स्टील के शेयरों का भाव लुढ़क गया है। टीसीएस के शेयरों की बात करें तो कंपनी के शेयर एनएसई में 52 वीक लो लेवल 3,056.05 अंक पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली। बता दें, टाइटन और टाटा कंज्यूमर के शेयरों का भाव क्रमशः 5 प्रतिशत और 6 प्रतिशत टूटा है। इस लिस्ट में छठवीं कंपनी टाटा मोटर्स भी है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें