Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़jaiprakash associates ltd stock falla from 323 to rs 17 today invetors selling share after this news

323 रुपये से टूटकर 17 रुपये हुआ भाव, अब इस नई खबर से सहमें निवेशक, छोड़ रहे साथ!

  • Jaypee Group की कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में आज 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह लोन से जुड़ी एक खबर को माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 7 May 2024 01:40 PM
share Share

Jaiprakash Associates Ltd: जेपी ग्रुप की कंपनियों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। समूह की ही कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने रेगुलेटरी को दी जानकारी में कहा है कि वो 4616 करोड़ रुपये के लोन को समय से चुकाने में असफल रहे हैं। इस लोन को भुगतान करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 थी। बता दें, इस 1751 करोड़ रुपये लोन और 2865 करोड़ रुपये उस पर लगा ब्याज है।

जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड ने दी जानकारी में कहा है कि कंपनी को कुल 29,805 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) को 2037 तक चुकाने हैं। जिसके मुकाबले 30 अप्रैल 2024 तक 4616 करोड़ रुपये के देनदारी है। बता दें, कंपनी ने ये लोन अगल-अलग बैंकों से लिया है।

 

ये भी पढ़ें:6 महीने में पैसा डबल अब सरकारी कंपनी का शेयर कर रहा कंगाल, एक्सपर्ट बोले बेच दो

क्या है कंपनी का प्लान

29,805 करोड़ रुपये के कुल लोन में से कंपनी की योजना 18,955 करोड़ रुपये को स्पेशल पर्पज़ व्हीकल को ट्रांसफर करना है। कंपनी ने इस पूरे मसले पर सभी हिस्सेदारों से बात कर ली है। हालांकि, इस मसले पर अभी NCLT की मंजूरी मिलना बाकि है। जयप्रकाश एसोसिएट्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एक जिम्मेदारी ऋणदाता के तौर पर हम लोन चुकाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। सीमेंट बिजनेस के डिसइन्वेस्टमेंट आदि के लोन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। बता दें, इन तमाम वित्तीय समस्याओं को लेकर जय प्रकाश एसोसिएट्स कोर्ट में भी लड़ाई लड़ रहा है। ICICI Bank ने NCLT इलाहाबाद में कंपनी की दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए याचिक लगाई है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, आज है रिकॉर्ड डेट

94% टूट चुका है शेयर

4 जनवरी 2008 को जय प्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों का भाव 323 रुपये के लेवल पर था। जोकि आज 17.25 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक पहुंच गया। यानी तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 95 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

मंगलवार को कंपनी के शेयर 1.30 मिनट पर 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, इस गिरावट के बाद भी स्टॉक का भाव 52 वीक लो लेवल 6.92 रुपये के स्तर से लगभग 3 गुना अधिक है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें