आज इस फार्मा स्टॉक लगाने पर दांव लगाने की होड़, Q4 में ₹1587 करोड़ का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड भी मिलेगा
Dividend Stock: एक तरफ बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही थी। तो वहीं दूसरी तरफ डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddys Laboratories) के शेयरों में उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त एक वक्त पर हासिल कर लिए थे।

Dividend Stock: एक तरफ बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही थी। तो वहीं दूसरी तरफ डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddys Laboratories)के शेयरों में उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त एक वक्त पर हासिल कर लिए थे। बता दें, कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज के नेट प्रॉफिट में इजाफा होना।
फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने बताया है कि उनका नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 1587 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 21 प्रतिशत अधिक है। हैदराबाद स्थित इस दवा कंपनी ने एक साल पहले की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कितना हुआ रेवन्यू
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसका रेवन्यू बढ़कर 8,506 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,083 करोड़ रुपये था। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 5,724 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया जो वित्त वर्ष 2023-24 के 5,568 करोड़ रुपये से तीन प्रतिशत अधिक है। डॉ रेड्डीज का पिछले वित्त वर्ष में रेवन्यू बढ़कर 32,553 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 27,916 करोड़ रुपये था।
1 शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी
तिमाही नतीजों के साथ डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बार एक शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में इस फार्मा कंपनी के शेयरों का भाव 5 हिस्सों में बांटा गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गया था। बता दें, एक साल में डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज के शेयरों की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)