बैनामा करने के बाद नहीं दिया कब्जा तीन नए मुकदमे दर्ज
Lucknow News - मोहनलालगंज में एचके इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दो भाइयों ने आरोप लगाया कि प्लॉट पर कब्जा न मिलने से उनके पिता की मौत हो गई। वाराणासी के अमित और प्रदीप...

मोहनलालगंज। बैनामा करने के बाद प्लाट पर कब्जा न देने पर एचके इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भाइयों के खिलाफ तीन नये मुकदमें दर्ज किए गए है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले दो भाइयों ने आरोप लगाया कि कब्जा न मिलने के चलते सदमें में पिता की मौत हो गई। वाराणासी में रहने वाले अमित कुमार मौर्या व उनके भाई प्रदीप मौर्या ने कम्पनी के निदेशक प्रमोद उपाध्याय व विनोद उपाध्याय के खिलाफ दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि मां की पेशन से प्लाट खरीदा । कब्जा नही मिला। जिससे पिता की 20 फरवरी 2023 को सदमा लगा और हार्ट टैक से मौत हो गई।
वही जबलपुर के रहने वाले राजेश ने भी दोनो भाइयों के खिलाफ प्लाट बेचने के बाद कब्जा न देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।