Maharatna Company gail india will 10 percent dividend check details here 46वीं बार डिविडेंड देने जा रही महारत्न कंपनी, हर शेयर पर होगा 10% का फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna Company gail india will 10 percent dividend check details here

46वीं बार डिविडेंड देने जा रही महारत्न कंपनी, हर शेयर पर होगा 10% का फायदा

Maharatna Company: महारत्न पीएसयू कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड (Gail India Ltd) ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान किया है। कंपनी इस बार योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 10 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 13 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
46वीं बार डिविडेंड देने जा रही महारत्न कंपनी, हर शेयर पर होगा 10% का फायदा

Maharatna Company: महारत्न पीएसयू कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड (Gail India Ltd) ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान किया है। कंपनी इस बार योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 10 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, जनवरी 2003 से अबतक इस कंपनी ने 45 बार निवेशकों को डिविडेंड दिया है।

गेल इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने अभी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। बता दें, बीते 12 महीने के दौरान कंपनी ने निवेशकों को 3.5 प्रतिशत का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:₹971 करोड़ का काम मिलते ही खिले निवेशकों को चेहरे, 4% चढ़ा शेयर

तिमाही नतीजों ने किया निवेशकों को निराश

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2492 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान कंपनी का 2469 करोड़ रुपये है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 0.09 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 39 प्रतिशत का इजाफाहु है। दिसंबर क्वार्टर में इस सरकारी कंपनी का नेट प्रॉफिट 4082 करोड़ रुपये रहा था।

आज 2 प्रतिशत टूटा शेयर

बीएसई में आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 183.90 रुपये के लेवल बंद हुआ है। पिछले तीने महीने में यह पीएसयू 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, एक साल में स्टॉक 4.66 प्रतिशत टूटा है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स में 11 प्रतिशत की तेजी आई है।

गेल इंडिया ने 2 साल में 70 प्रतिशत और 5 साल में 208 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 2022 में कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी की तरफ से 2 शेयरों पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।