अनिल कुमार बने पटना विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर
(युवा पेज)त्र हैं। उनकी सफलता से परिवार और गांव में खुशी का महौल है। अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने भूगोल विषय में एमए किया।

सासाराम, नगर संवाददाता। जिले के दिनारा प्रखंड के छपरा टोला भानपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने पटना विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पर पर योगदान दिया है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के द्वारा आयोजित साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के बाद भूगोल विषय के सहायक प्राध्यापक बने हैं। अनिल कुमार भानपुर निवासी बैजनाथ चौहान एवं स्व. कमला देवी के पुत्र हैं। उनकी सफलता से परिवार और गांव में खुशी का महौल है। अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने भूगोल विषय में एमए किया। इसके बाद नेट जेआरएफ की तैयारी की और उसमें सफलता प्राप्त की। उसके बाद 2020 में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
इसके बाद उनका चयन वीकेएसयू में अतिथि प्राध्यापक के रूप में हो गया। वे विगत दो साल से नौहट्टा प्रखंड के डिग्री कॉलेज में शिक्षण का कार्य कर रहे थे। उसके बाद उन्होंने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दिवंगत माता, पिता, दादा, भाई और शिक्षकों को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।