भारत के पास सुरक्षित है अपना राफेल? अब इस डिफेंस शेयर को खरीदने की मची लूट
भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी के शेयर लगातार चर्चा में हैं। आज इसमें तेजी देखी गई।

Dassault Aviation Share: भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बाद पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में राफेल ब्रांड के मालिक डसॉल्ट एविएशन के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 3 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। खबर लिखे जाने तक इसकी कीमत में 1% से अधिक की तेजी थी और यह यह शेयर 303.20 यूरो पर पहुंच गया। इससे पहले बीते सोमवार को यह शेयर 7% तक क्रैश हो गया था। बता दें कि 7 मई को भारतीय वायु सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” चलाए जाने के बाद डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में उछाल आया था। हालांकि, अब पाकिस्तान और अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने राफेल को मार गिराया है। बता दें कि डसॉल्ट एविएशन एक फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी है।
क्या कहती है भारतीय सेना
बता दें कि डसॉल्ट एविएशन राफेल लड़ाकू विमानों का निर्माण करता है, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के इलाकों और पाकिस्तान में कई आतंकी शिविरों सहित पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले करने के लिए किया था। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने भारत के कई राफेल उड़ा दिए। हालांकि, इस पर भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है। हाल में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना के एयर मार्शल एके. भारती से जब यह सवाल किया गया था कि क्या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल लड़ाकू विमान को नुकसान पहुंचा है? उन्होंने कहा कि हम अभी भी युद्ध के हालत में हैं और नुकसान इसका एक हिस्सा है। सवाल यह है कि क्या हमने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया है? इसका जवाब है हां। इधर, फ्रांस की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है।
शेयरों के हाल
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में डसॉल्ट एविएशन के स्टॉक में 7.83 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले पांच वर्षों में स्टॉक ने 350 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन का मानना है कि अगर डसॉल्ट एविएशन के स्टॉक में तेजी जारी रही तो यह 375 के स्तर तक पहुंच सकता है।