यूपी के नौबतपुर में ट्रक से कुचलकर पैक्स सचिव की मौत
(पेज तीन की लीड)करने के लिए बाइक से गए थे। रात्रि में लगभग साढे आठ बजे के करीब वाराणसी से लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच दो पर नौबतपुर के समीप

चेनारी, एक संवाददाता। चेनारी बाजार के वार्ड नंबर छह के निवासी व चेनारी नगर पंचायत के पैक्स सचिव शिवकुमार वर्मा का 30 वर्षीय पुत्र किशन कुमार वर्मा की सड़क हादसे में यूपी के नौबतपुर में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह किशन कुमार वर्मा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपने आभूषण दुकान के सामग्री खरीदारी करने के लिए बाइक से गए थे। रात्रि में लगभग साढे आठ बजे के करीब वाराणसी से लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच दो पर नौबतपुर के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक में बाइक सवार को टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उत्तर प्रदेश प्रशासन व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इसकी सूचना परिजनों को उन्हें घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया। जहां रात्रि में लगभग 11 बजे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही चेनारी में मिला उसके करीबी लोग दरवाजे पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी पूजा देवी को जब इसकी जानकारी मिली तो वह दहाड़ मार कर रोने लगी। मृतक किशन वर्मा अपने मामा पूर्व पैक्स अध्यक्ष सरोज कुमार बादल के यहां रहते थे। बचपन से रहने के कारण अपनी कमाई और मामा के सहयोग से यहीं पर मकान बनाकर बस गए। अपना आभूषण का दुकान विगत कई वर्षों से चला रहे थे। मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे चेनारी में ही रहकर पठन-पाठन का कार्य करते हैं। घटना के बाद पूरा मोहल्ला गमगीन है। युवक हंसमुख स्वभाव का था। अधिकांश लोगों को मामा ही कह कर पुकारता था। जिसके कारण वह यहां का चहेता बन गया था। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में लोग वाराणसी गए। परिजनों ने बताया कि वाराणसी में ही शव की पोस्टमार्टम कराई गई। मृतक की की पत्नी और अन्य परिजनों के कहने पर उनका शव शाम पांच बजे के करीब चेनारी आया। जहां उसकी दाह संस्कार किया गया। फ़ोटो नंबर-7 कैप्शन्- चेनारी स्थित मृतक के आवास पर रोते विलखते परिजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।