Hindi Newsbusinessbudget 2024 impact on share market live updates sensex nifty nse psu power infra energy nirmala sitharaman

Budget 2024 Impact on Share Market: बजट के झटकों के बाद भी शेयर बाजार रिकवरी करने में रहा सफल, ITC आज का हीरो

Budget 2024 Impact on Share Market: शेयर मार्केट ने दिन की भारी-भरकम गिरावट से शानदार रिकवरी करने में सफल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी आज मामूली अंक नीचे लुढ़क कर बंद हुए हैं। 

Budget 2024 Impact on Share Market: बजट के झटकों के बाद भी शेयर बाजार रिकवरी करने में रहा सफल, ITC आज का हीरो

सेंसेक्स और निफ्टी आज बजट 2024 के ऐलान से पहले बढ़त के साथ खुल सकते हैं।

Drigraj Madheshia| नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान  | Tue, 23 Jul 2024 03:55 PM
हमें फॉलो करें

Budget 2024 Impact on Share Market: एक वक्त पर आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन वहां से स्टॉक मार्केट क्लोजिंग के समय तक अच्छी खासी रिकवरी करने में सफल रहा है। 

23 Jul 2024, 03:55:41 PM IST

Stock Market News: शेयर बाजार ने की शानदार रिकवरी 

Stock Market Updates: बजट से मिले झटकों के बाद शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स आज 0.09 प्रतिशत या फिर 73.04 अंक की गिरावट के साथ 80,429.04 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,479.05 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT), लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स में इजाफा किया है।

आज सेंसेक्स और निफ्टी एक वक्त पर 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहां से बंद तक का सफल देखें तो मार्केट रिकवरी करने में सफल रहा है। सेंसेक्स में आज आईटीसी, टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है।

23 Jul 2024, 02:14:18 PM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: बाजार अब रिकवरी मोड में, सेंसेक्स हरे निशान पर

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: बाजार अब रिकवरी मोड में आ चुका है। बीएसई सेंसेक्स में 15 अंक की बढ़त है। अब यह 80519 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। एक समय 1200 से अधिक अंकों सेंसेक्स करीब का गोता लगा चुका है। निफ्टी भी 17 अंकों की गिरावट के साथ अब 24492 पर है। एक समय इसमें 400 से अधिक अंकों की गिरावट थी।

23 Jul 2024, 01:54:56 PM IST

Budget Impact Gold Silver Rate: एमसीएक्स पर सोना अब 68792 रुपये पर आ गया है। जबकि, चांदी 85125 रुपये पर आ गई। सोने-चांदी के वायदा भाव में आज रिकॉर्ड गिरावट है।

एमसीएक्स पर सोना अब 68792 रुपये पर आ गया है। जबकि, चांदी 85125 रुपये पर आ गई। सोने-चांदी के वायदा भाव में आज रिकॉर्ड गिरावट है। 5 अगस्त के लिए सोना वायदा 5.40 पर्सेंट टूटकर 68792 रुपये पर आ गया है। चांदी में 4.57 पर्सेंट की गिरावट है।

23 Jul 2024, 01:25:37 PM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: कैपिटल गेन पर टैक्स बढ़ाने से रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: कैपिटल गेन टैक्स की दर बढ़ाने की सरकार के सरकार के बाद मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 83.69 पर आ गया। यह अपने पिछले ऑल टाइम लो 83.6775 से थोड़ा आगे निकल गया, और बजट घोषणा से पहले यह 83.6275 पर था।

23 Jul 2024, 01:13:46 PM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: रिकवरी मोड में शेयर मार्केट, सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की रिकवरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट स्पीच खत्म होने के बाद शेयर मार्केट में आया भूचाल फिल कुछ हद तक थमता हुआ नजर आ रहा है। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर :79,224.32 से करीब 800 अंकों की रिकवरी कर चुका है। फिलहाल सेंसेक्स  449 अंक नीचे 80052 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 400 से अधिक अंक तक लुढ़कने के बाद अब 142 अंकों की गिरावट के साथ 24366 पर ट्रेड कर रहा है। आज यह दिन का निचला स्तर 24074 को छू कर ऊपर आया है। आज टाइटन के शेयर 6 फीसद से अधिक उछल रहे हैं। आईटीसी, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प में 2.14 से 4.02 फीसद तक की बढ़त है।

23 Jul 2024, 12:36:00 PM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: 1200 से अधिक अंक लुढ़का सेंसेक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट स्पीच खत्म होने के बाद शेयर मार्केट में भूचाल आ गया। सेंसेक्स 1237 अंकों का गोता लगाकर 79264 पर आ गया। एक समय यह लुढ़क कर 79224 पर आ गया था। वहीं, निफ्टी में 409 अंकों की गिरावट आई है। अब यह 24099 पर है।

23 Jul 2024, 12:26:39 PM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: बजट भाषण के बीच शेयर मार्केट में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बीच शेयर मार्केट धड़ाम हो गया। सेंसेक्स 900 अंकों का गोता लगाकर 79597 पर आ गया। निफ्टी भी 299 अंकों का गोता लगाकर 24209 के लेवल पर आ गया है।

23 Jul 2024, 11:57:02 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी की पटरी से फिर उतरी

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के आगे बढ़ते ही शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी की पटरी से फिर उतर गई। सेंसेक्स 199 अंकों की गिरावट के साथ 80302 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 52 अंकों के नुकसान के साथ के साथ 24456 के लेवल पर है।

23 Jul 2024, 11:10:38 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: बजट स्पीच के साथ लौटी शेयर मार्केट में रौनक

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के साथ ही शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी की पटराी पर दौड़ पड़ी है। सेंसेक्स 180 अंकों की उछाल के साथ 80682 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 37 अंकों की बढ़त के साथ 24546 के लेवल पर है।

23 Jul 2024, 11:05:42 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: बजट भाषण शुरू होने के साथ तेजी की पटरी पर लौटा बाजार

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के साथ ही शेयर मार्केट धीरे-धीरे लाल से हरा हो रहा है। सेंसेक्स अभी मामूली बढ़त के साथ 80500 के पार चला गया है। जबकि, निफ्टी 19 अंक नीचे 24500 के नीचे ही ट्रेड कर रहा है। आज चढ़ने वाले निफ्टी 50 के शेयरों में अडानी पोर्ट 1.80 पर्सेंट ऊपर 1493.70 रुपये पर पहुंच गया है। आईटीसी भी 1.37 ऊपर है। एलएंडटी 1.35, अल्ट्रटेक सीमेंट 1.17 और टाटा कंज्यूमर 1.14 पर्सेंट ऊपर है।

23 Jul 2024, 10:37:23 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: आज इन 18 स्टॉक्स पर रखें नजर

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने प्री-बजट नोट में विभिन्न सेक्टर्स में 18 स्टॉक पिक की सूची जारी की है, जिनके आज फोकस में रहने की उम्मीद है।

कैपिटल गुड और इंफ्रा: Lएंड T, सीमेंस और एनटीपीसी

डिफेंस और रेलवे: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल), और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल)।

ग्रामीण: एम एंड एम, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और डाबर

मैन्युफैक्चरिंग: टाटा मोटर्स, केनेस टेक और एक्साइड इंडस्ट्रीज

रियल एस्टेट, सीमेंट और निर्माण सामग्री: गोदरेज प्रॉपर्टीज, केईआई इंडस्ट्रीज और अंबुजा सीमेंट

पीएसयू: गेल, एसबीआई और हुडको।

23 Jul 2024, 10:04:53 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: तेजी की पटरी से उतरी शेयर मार्केट की गाड़ी

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: बजट भाषण से पहले शेयर मार्केट की गाड़ी तेजी की पटरी से उतर गई है। सेंसेक्स करीब 94 अंक नीचे 80407 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 43 अंकों के नुकसान के साथ 24465 पर आ गया है।

23 Jul 2024, 09:34:46 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: किस सेक्टाेरल इंडेक्स में तेजी और कौन है नुकसान में

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: बजट से पहले निफ्टी ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, हेल्थ केयर, फार्मा, मेटल, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर हैं। जबकि, बैंक निफ्टी में मामूली तेजी है। निफ्टी ऑटो हरे निशान पर है। एफएमसीजी इंडेक्स भी हरा है। पीएसयू बैंक में बढ़त है। रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान पर है।

23 Jul 2024, 09:21:25 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: आज इन स्टॉक्स में तेजी, एचडीएफसी बैंक में गिरावट

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर 25 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। केवल इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और सन फार्मा में गिरावट है। निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में अल्ट्रटेक, एचडीएफसी लाइफ, आयसर मोटर्स, बजाज फिनसर्व और ग्रासिम जैसे स्टॉक्स हैं।

23 Jul 2024, 09:13:24 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: शेयर मार्केट की दमदार शुरुआत

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से पहले आज शेयर मार्केट की शुरुआत दमदार रही। बीएसई सेंसेक्स 222 अंकों बढ़त के साथ 80724 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 50 ने 59 अंकों के फायदे के साथ 24568 के स्तर से बजट डे की शुरुआत की।

23 Jul 2024, 07:42:28 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: एशियाई बाजारों में तेजी, Gift Nifty में बढ़त

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE: जापान का निक्केई 225 0.63% और टॉपिक्स 0.49% बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.01% चढ़ा, जबकि कोस्डैक 1.22% बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया। वहीं, गिफ्ट निफ्टी 24,550 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 30 अंकों का प्रीमियम, सेंसेक्स-निफ्टी के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

(मोदी 3.0 का पहला बजट, कहां और कब से देख सकेंगे लाइव? )

23 Jul 2024, 07:37:38 AM IST

Budget 2024 Impact on Share Market LIVE:  'विकसित भारत' के लिए सरकार का रोडमैप

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करने के लिए तैयार हैं। बजट 2024 से 2047 तक 'विकसित भारत' के लिए सरकार का रोडमैप देने की उम्मीद है, जिसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था, इन्फ्रा, आवास और रक्षा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।