Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Housing Finance Share may down 100 rupees after huge delivered IPO price

लिस्टिंग के 3 दिन में 169% चढ़ गया था शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- बेच दो, ₹100 तक गिरेगा भाव... होगा नुकसान!

  • Bajaj Housing Finance Share: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% से अधिक चढ़कर 128.15 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें मुनाफावसूली देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on

Bajaj Housing Finance Share: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% से अधिक चढ़कर 128.15 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें मुनाफावसूली देखी गई। इधर, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और ₹100 का टारगेट प्राइस तय किया है। बता दें कि साल 2024 में शानदार आईपीओ में से एक बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी था। इसके शेयरों के जबरदस्त लिस्टिंग हुई थी। इसका आईपीओ प्राइस बैंड ₹70 था और इसके शेयर 16 सितंबर को 100% से अधिक प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुए थे। स्टॉक ने इश्यू प्राइस से 135% की बढ़त के साथ अपने ट्रेडिंग डेब्यू को समाप्त किया था और लिस्टिंग के बाद 18 सितंबर को ₹188.5 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। यह 169% का मुनाफा था।

अब 100 रुपये तक गिरेगा भाव!

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नव सूचीबद्ध बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड पर 'बेचने' की सिफारिश के साथ कवरेज शुरू किया है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने स्टॉक पर ₹100 का टारगेट प्राइस रखा है। यह गुरुवार के समापन स्तर से 20% की संभावित गिरावट का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने अपने रुख के पीछे स्टॉक के महंगे वैल्यूएशन को प्रमुख तर्क बताया है। इसके अलावा, अब जिन सात एनालिस्ट के पास बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर कवरेज है, उनमें से चार के पास स्टॉक पर 'सेल' रेटिंग है, जबकि अन्य तीन के पास 'बाय' रेटिंग है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की इस कंपनी का बदल गया नाम, नए साल में नई पहचान, ₹2 का था शेयर
ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही शेयर बेचने की लगी होड़, निवेशकों को नुकसान, ₹66 पर आ गया भाव

सितंबर तिमाही के नतीजे

बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,014 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 3,551 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बजाज फाइनेंस ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 17,095 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,382 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि में बजाज समूह की कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 11,697 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,624 करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें