Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Flat Listing Citichem India IPO List on 70 rupees then down 5 percent

लिस्ट होने के मिनटों में ही शेयर बेचने की लगी होड़, निवेशकों को नुकसान, ₹66 पर आ गया भाव, कंपनी में हैं सिर्फ 9 कर्मचारी

  • Citichem India IPO Listing: सिटीकेम इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। सिटीकेम इंडिया लिमिटेड के शेयर अपने प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले 70 रुपये पर ही लिस्ट हुए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on

Citichem India IPO Listing: सिटीकेम इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। सिटीकेम इंडिया लिमिटेड के शेयर अपने प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले 70 रुपये पर ही लिस्ट हुए हैं। फ्लैट लिस्टिंग के बाद इस शेयर को तुरंत बेचने की होड़ मच गई और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया। इसी के साथ यह शेयर 66.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

क्या है डिटेल

मुंबई स्थित सिटीकेम इंडिया का आईपीओ 27 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। इसमें 2,000 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज के साथ 70 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की गई थी। कंपनी ने आईपीओ के जरिए कुल 12.60 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 18 लाख इक्विटी शेयरों की फ्रेश शेयर बिक्री थी। इस इश्यू को कुल मिलाकर 414.35 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिससे लगभग 5,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं। यह 3 लाख से अधिक एप्लीकेशन पाने में सफल रहा। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा 277.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान खुदरा निवेशकों के लिए 543.18 गुना आवंटन बुक किया गया था।

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला उत्तर प्रदेश से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, आपके पास है क्या?
ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की कंपनी का आ रहा IPO, बन सकता है देश का सबसे बड़ा इश्यू!

कंपनी के बारे में

1992 में निगमित सिटीकेम इंडिया फार्मास्युटिकल उद्योग के लिए जैविक और अकार्बनिक केमिकल्स, बल्क मेडिसिन और फूड केमिकल को खरीदने और सप्लाई करने में सक्रिय है। कंपनी स्पेशल केमिकल, बल्क मेडिसिन और इंटरमिडिएट प्रोडक्ट की डायरेक्ट सप्लाई पर फोकस करती है। 30 जून 2024 तक कंपनी में 9 कर्मचारी थे। होराइजन मैनेजमेंट सिटीकेम इंडिया आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू का रजिस्ट्रार है। सिटीकेम इंडिया आईपीओ के लिए बाजार निर्माता आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग है। कंपनी के शेयर शुक्रवार, 03 जनवरी, 2025 को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें