Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Antony Waste Handling Cell Ltd Share surges 17 percent after budget ipo price was 315 rupees

बजट में एक ऐलान और इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, 40% तक बढ़ गया भाव, ₹315 पर आया था IPO

  • Antony Waste Handling Cell Ltd Share: एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में लगातार तीसरे सेशन में तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 01:29 PM
share Share

Antony Waste Handling Cell Ltd Share: एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में लगातार तीसरे सेशन में तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर बुधवार को 16.5% बढ़कर ₹808.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। तीन दिन में यह शेयर 40% चढ़ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे बजट में सरकार द्वारा एक ऐलान के बाद आई है। बता दें कि मंगलवार को शेयरों में 3% और सोमवार को 14% की बढ़ोतरी हुई थी। महीनेभर में यह शेयर 60% तक चढ़ चुका है। सालभर में इसमें 155% तक की तेजी आई है।

बजट के बाद शेयर में आज तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ मिलकर बैंक योग्य परियोजनाओं के जरिए 100 बड़े शहरों में जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं तथा सेवाओं को बढ़ावा देगी। लोकसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं में सिंचाई के लिए शोधित जल के इस्तेमाल का भी विचार है। उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकारों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में बैंक योग्य परियोजनाओं के माध्यम से 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं और सेवाओं को बढ़ावा देंगे।’’

ये भी पढ़ें:₹4 के एनर्जी शेयर ने मचाया गदर, ₹60 पर पहुंच गया भाव, लगातार खरीदने की मची लूट

Antony Waste Handling Cell Ltd Share: एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में लगातार तीसरे सेशन में तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर बुधवार को 16.5% बढ़कर ₹808.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। तीन दिन में यह शेयर 40% चढ़ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे बजट में सरकार द्वारा एक ऐलान के बाद आई है। बता दें कि मंगलवार को शेयरों में 3% और सोमवार को 14% की बढ़ोतरी हुई थी। महीनेभर में यह शेयर 60% तक चढ़ चुका है। सालभर में इसमें 155% तक की तेजी आई है।

बजट के बाद शेयर में आज तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ मिलकर बैंक योग्य परियोजनाओं के जरिए 100 बड़े शहरों में जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं तथा सेवाओं को बढ़ावा देगी। लोकसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं में सिंचाई के लिए शोधित जल के इस्तेमाल का भी विचार है। उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकारों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में बैंक योग्य परियोजनाओं के माध्यम से 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं और सेवाओं को बढ़ावा देंगे।’’

|#+|

कंपनी का कारोबार

एंटनी वेस्ट संग्रहण, सड़क सफाई, मलबा प्रसंस्करण और अपशिष्ट प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 11% बढ़ गया। इसके अलावा तिमाही के दौरान खाद की बिक्री लगभग 6,000 टन रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,800 टन थी। कंपनी को आने वाले महीनों में महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल करने की उम्मीद है, जिसमें मुंबई में एक निर्माण और मलबा प्रोसेसिंग परियोजना का शुभारंभ और अन्य साइटों पर परिचालन मापदंडों को बनाए रखना शामिल है। एंटनी वेस्ट का आईपीओ साल 2021 में ₹315 प्रति शेयर के भाव पर आया था, तब से यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से दोगुने से भी अधिक हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें