भाजपा ने मेहलचौंरी कस्बे में निकाली तिरंगा रैली
गैरसैंण में भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में लोग तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। रामचंद्र गौड़ ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा...
गैरसैंण भाजपा ग्रामीण मंडल के तत्वाधान में शनिवार को खेल मैदान गेट से प्राचीन हनुमान मंदिर गेट तक एक किमी तक तिरंगा रैली निकाली। मेहलचौंरी में इस दौरान रैली में मौजूद लोग हाथों पर तिरंगा लहराते हुये भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय तथा आतंकी देश पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष रामचंद्र गौड़ ने खंसर तिराहे पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुये पहलगाम आतंकी हमले तथा उसके बाद पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा वहा मौजदू आतंकी अड्डों को नष्ट करने की सफल कार्यवाही की सराहना करते हुये पाकिस्तान को इन घिनोनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी देते हुये कहा कि जो नए भारत से पंगा लेगा हमारी सेना उस देश का नामों निशान मिटा देगी।
इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन नेगी, जिपंस बलवीर रावत, जगमोहन कठैत, पृथ्वी बिष्ट, प्रधान बलवीर मेहरा, जितेन्द्र मेहरा, मंगल रावत, तारा दत्त काला, प्रेम संगेला, प्रेम शाह,नरेन्द्र रावत, जय सिंह, पुष्पराज,मुकेश कठैत, गजे सिंह रावत व विद्या मंदिर के छात्र शामिल रहे। फोटो केप्शन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।