Mirzapur IG R P Singh Inspects Karma Police Station for Improvement आईजी मिर्जापुर ने करमा थाने का किया निरीक्षण, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMirzapur IG R P Singh Inspects Karma Police Station for Improvement

आईजी मिर्जापुर ने करमा थाने का किया निरीक्षण

Sonbhadra News - पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह ने करमा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का निरीक्षण और शिकायतों के निस्तारण पर ध्यान देने के लिए निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 17 May 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
 आईजी मिर्जापुर ने करमा थाने का किया निरीक्षण

करमा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह ने शुक्रवार की देर शाम करमा थाने का किया निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आईजी मिर्जापुर परिक्षेत्र आरपी सिंह ने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, सीसीटीवी, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस बैरक, भोजनालय आदि की जांच पड़ताल कर आवश्यक निर्देश दिया। थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, महिला बीट रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्हें बेहतर रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने की बात कही।

आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित एवं शिकायतकर्ता की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया जाए। शस्त्रों का रख-रखाव व नियमित साफ-सफाई करने, मिशन शक्ति कक्ष और महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने की बात कही। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, थाने के प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।