इस कंपनी ने पल्प एंड पेपर कारोबार को बेचा, ₹3498 करोड़ में डील फाइल, कल फोकस में रहेंगे शेयर
- Aditya Birla Real Estate Share: आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड के बोर्ड ने सोमवार को उत्तराखंड के लालकुआं स्थित कंपनी के पल्प और पेपर अंडरटेकिंग को आईटीसी लिमिटेड को बेचने के लिए कारोबार ट्रांसफर समझौते के एग्जिक्यूशन को मंजूरी दे दी।

Aditya Birla Real Estate Share: आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड के बोर्ड ने सोमवार को उत्तराखंड के लालकुआं स्थित कंपनी के पल्प और पेपर अंडरटेकिंग को आईटीसी लिमिटेड को बेचने के लिए कारोबार ट्रांसफर समझौते के एग्जिक्यूशन को मंजूरी दे दी। यह डील 3,498 करोड़ रुपये का है। इसका भुगतान आईटीसी द्वारा एबीआरईएल को किया जाएगा।
क्या है डिटेल
पल्प और पेपर अंडरटेकिंग का विनिवेश एबीआरईएल के लिए वैल्यू अनलॉकिंग अभ्यास है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इससे कंपनी को अपने मुख्य कारोबार- रियल एस्टेट में विकास के अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर. के. डालमिया ने कहा, "एबीआरईएल द्वारा पल्प और पेपर अंडरटेकिंग का विनिवेश एक रणनीतिक पोर्टफोलियो विकल्प है और एबीआरईएल के शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक करता है। कंपनी ने एक परिवर्तनकारी विकास चरण शुरू किया है, और यह कदम निरंतर वैल्यू क्रिएशन को बढ़ावा देने के लिए रियल एस्टेट पर अपना कोफस और तेज करेगा।" एकमुश्त राशि समझौते के अनुसार कुछ समायोजन के अधीन है। यह लेन-देन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और शेयरधारकों से अनुमोदन सहित आवश्यक वैधानिक और रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर है।
कंपनी के शेयरों के हाल
आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 7% तक चढ़कर 2,000 रुपये पर आ गए थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 21% तक की गिरावट दर्ज की गई है। छह महीने में यह शेयर 30% तक टूट गया है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।