Video Robbers were brandishing pistols in Tanishq showroom of Ara but a female employee kept saving the jewellery Video: आरा के तनिष्क शोरूम में पिस्टल लहरा रहे थे लुटेरे, लेकिन जान पर खेलकर महिलाकर्मी बचाती रही जेवर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsVideo Robbers were brandishing pistols in Tanishq showroom of Ara but a female employee kept saving the jewellery

Video: आरा के तनिष्क शोरूम में पिस्टल लहरा रहे थे लुटेरे, लेकिन जान पर खेलकर महिलाकर्मी बचाती रही जेवर

आरा में तनिष्क शोरूम में हुई लूट के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक महिलाकर्मी की हिम्मत की भी चर्चा हो रही है। पिस्टल लहराते बदमाशों के बीच महिलाकर्मी अपनी जान पर खेलकर जेवर बचाती दिख रही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, आराMon, 10 March 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
Video: आरा के तनिष्क शोरूम में पिस्टल लहरा रहे थे लुटेरे, लेकिन जान पर खेलकर महिलाकर्मी बचाती रही जेवर

बिहार के आरा जिले में दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम में बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि 25 करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है। करीब सात की संख्या में हथियारों से लैस बदमाश शोरूम में घुस गए। पूरे स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। गार्ड से बंदूक छीन ली। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इन सबके बीच एक महिलाकर्मी की हिम्मत की चर्चा भी हो रही है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल जब शोरूम में घुसे बदमाशों ने पूरे स्टाफ को हथियारों के दम पर बंधक बना लिया था। इसी दौरान शोरूम की एक महिलाकर्मी जान पर खेलकर जेवर बचाती दिख रही थी। वो रैक में रखे गहनों को निकालकर नीचे छिपा रही थी। इसी दौरान एक बदमाश पिस्टल लेकर पहुंच गया। और उसे आगे चलने को कहा। गहनों को छिपाने का वीडियो अब वायरल हो गया है। और महिला ने जो हिम्मत दिखाई उसकी भी चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ की लूट! मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार

आपको बता दें पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से गहनों से भरे हुए दो बैग भी बरामद हुए हैं। शोरूम कर्मचारियों के मुताबिक 25 करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है।

ये भी पढ़ें:पटना के तनिष्क शोरूम में बड़ी लूट; 3 लाख के गहने-कैश लेकर लुटेरे फरार