Hindi Newsबिहार न्यूज़25 crores looted from Tanishq showroom in Bihar 2 criminals arrested in encounter two bags full of jewellery recovered

बिहार में तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ की लूट! मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, गहनों से भरे दो बैग मिले

आरा जिले में तनिष्क के शोरूम में दिनदहाड़े डकैती से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि 25 करोड़ की लूट को बदमशों ने अंजाम दिया है। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पकड़े जाने की भी खबर है।

sandeep हिन्दुस्तान, आराMon, 10 March 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ की लूट! मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, गहनों से भरे दो बैग मिले

बिहार के आरा जिले में तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। शोरूम कर्मियों के मुताबिक 25 करोड़ से ज्यादा की लूट हुई है। बदमाश सोने, चांदी, हीरे के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना है। दोनों सारण जिले के बताये जा रहे हैं। एक बदमाश सोनपुर और दूसरा दिघवारा इलाके का है। दोनों को गोली भी लगी है। आरा- छपरा सीमा पर बबुरा के पास पकड़े गए तनिष्क शोरूम के कुछ लुटेरे हैं । पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई है। तीन बैग में आभूषण ले जाने की बात कही जा रही है, जिनमे से दो बैग में भरा आभूषण बरामद हुआ है। बड़हरा में पकड़े गये अपराधियों का इलाज कराया जा रहा है।

अपराधियों की संख्या सात बताई जा रही है। इनमें एक अपराधी ने मास्क लगाया था, जबकि अन्य सभी अपराधी मुंह खुला रखे थे। ग्राहक बनकर पहले तो अपराधी तनिक ज्वेलर्स में घुसे। इसके बाद फिर दो अपराधी घुसे, जिसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट कीगई है । इस दौरान मौजूद सेल्समैन रोहित कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। वहीं गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सर पर पिस्तौल तान उनके पास की दोनाली रायफल लूट ली गई।

ये भी पढ़ें:पटना के तनिष्क शोरूम में बड़ी लूट; 3 लाख के गहने-कैश लेकर लुटेरे फरार
आरा में तनिष्क के शोरूम में लूट

इस लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बेखौफ अपराधी शोरूम के अंदर बंदूक दिखा रहे हैं। इस दौरान गार्ड ने अपने दोनों हाथ खड़े कर रखे हैं। लुटेरे हथियार का गार्ड लेकर जाते हुए भी दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लुटेरों के लिए क्यों सेफ जोन बन गया है कॉलोनी मोड़, तनिष्क से पहले भी लूटपाट
आरा में तनिष्क शोरूम में लूट का सीसीटीवी फुटेज

तनिष्क शोरूम के सुरक्षा गार्ड ने कहा कि अपराधियों ने बाइक इधर नहीं लगाया था। वो पैदल ही आए। हमारे लिए नियम है कि जो ग्राहक आते हैं तो उनको अंदर लेना है। दो-दो लोग अंदर आए और अंत में जो शख्स आए उन्होने मेरा कॉलर पकड़ लिया। मेरी गर्दन पर पिस्टल तान दिया गया। सभी के पास हथियार था। सभी का चेहरा खुला था और सिर्फ एक के चेहरे पर मास्क था। अपराधी काफी माल लूट कर ले गए हैं। मेरा हथियार भी ले गए। दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम में इतनी बड़ी लूट की घटना से हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।