Big robbery in Tanishq showroom of Patna Robbers abscond with jewelery and cash worth Rs 3 lakh police scanning CCTV पटना के तनिष्क शोरूम में बड़ी लूट; 3 लाख के गहने-कैश लेकर लुटेरे फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBig robbery in Tanishq showroom of Patna Robbers abscond with jewelery and cash worth Rs 3 lakh police scanning CCTV

पटना के तनिष्क शोरूम में बड़ी लूट; 3 लाख के गहने-कैश लेकर लुटेरे फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पटना के तनिष्क शोरूम में शनिवार की शाम बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दे डाला। कंकड़बाग थाना इलाके के कॉलोनी मोड़ पर स्थित शोरूम में अपराधियों ने हथियार की नोंक पर 3 लाख के गहने और 15 हजार कैश लूट लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on
पटना के तनिष्क शोरूम में बड़ी लूट; 3 लाख के गहने-कैश लेकर लुटेरे फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

राजधानी पटना के पॉश इलाके में लुटेरों ने तनिष्क शोरूम में लूट को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने कंकड़बाग थाना इलाके के अतिव्यस्त रहने वाले कॉलोनी मोड़ पर स्थित तनिष्क शोरूम में शनिवार की शाम लूटपाट की। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक शोरूम से तीन लाख रुपये के गहने और 15 हजार नकद लुटेरे ले गये हैं। पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। फरार अपराधियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

खबर अपडेट हो रही…