होली में आने-जाने के लिए वंदे भारत समेत 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देख लें टाइम टेबल
- फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 13 एवं 20 मार्च को फारबिसगंज से 09.00 बजे खुलकर तीसरे दिन रात 12.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 18 मार्च को आनंद विहार से शाम 3.45 बजे खुल अगले दिन दोपहर 1.10 बजे पटना रुकते रात 11.30 बजे मालदा पहुंचेगी।

होली में बिहार आने और होली बाद लौटने के लिए 30 जोड़ी नई विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। नई दिल्ली-पटना स्पेशल 20 मार्च तक हर सोमवार को छोड़ नई दिल्ली से 08.30 बजे खुल उसी दिन रात 8.10 बजे पटना पहुंचेगी। 02435 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 21 मार्च तक ( मंगलवार को छोड़कर ) पटना से 08.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल 11 एवं 12 मार्च को गोंदिया से दिन 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे पटना पहुंचेगी। पटना-गोंदिया स्पेशल 12 एवं 13 मार्च को पटना से दोपहर 12.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
09651 उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल 11, 18 और 25 मार्च को उदयपुर सिटी से रात 11.00 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 03.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। 09652 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल 13, 20 एवं 27 मार्च को पटना से सुबह 06.00 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। 09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल 11 और 18 मार्च को उदयपुर सिटी से शाम 4.05 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 05.30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी।
फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 13 एवं 20 मार्च को फारबिसगंज से 09.00 बजे खुलकर तीसरे दिन रात 12.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 18 मार्च को आनंद विहार से शाम 3.45 बजे खुल अगले दिन दोपहर 1.10 बजे पटना रुकते रात 11.30 बजे मालदा पहुंचेगी।
दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल 16 एवं 19 मार्च को 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल 16 एवं 19 मार्च को दिल्ली से दोपहर 1.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.36 बजे पटना जं. रुकते हुए शाम 5.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 10, 15 एवं 17 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दोपहर 12.15 बजे खुल अगले दिन शाम 5.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट 11, 16 एवं 18 मार्च को दानापुर से शाम 6.15 बजे खुल तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 12, 16 एवं 19 मार्च को दानापुर से 06.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। मालदा टाउन-पुणे स्पेशल 21 मार्च को मालदा टाउन से 5.30 बजे खुलकर 22 मार्च सुबह 03.25 बजे पटना जं. रुकते हुए 23 मार्च को 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03426 पुणे-मालदा टाउन स्पेशल 23 मार्च, 2025 को पुणे से 22.00 बजे खुलकर 25 मार्च को 06.50 बजे पटना जं. रूकते हुए शाम 4.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।