Hindi Newsबिहार न्यूज़man shot dead while playing pubg in patna

पबजी खेलने के दौरान सिर में गोली मार कर हत्या, पटना में दोस्त बना कातिल

  • गोली चलता देख वहां मौजूद अन्य लड़कों ने भी किनारा थाम लिया। पुलिस अफरोज को एम्स ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फुलवारीशरीफ डीएसपी 1 सुशील कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में अफरोज को गोली मारी गई है। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी घटना की जांच कर रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 March 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
पबजी खेलने के दौरान सिर में गोली मार कर हत्या, पटना में दोस्त बना कातिल

पबजी खेलने के दौरान एक युवक को उसके दोस्त ने ही गोली मार दी। घटना पटना क फुलवारीशरीफ थानांतर्गत करबला बगीचा में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे हुई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अफरोज के रूप में हुई है। वह फुलवारी के ही मौलाबाग का रहने वाला था।हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। हत्या आरोप छोटू नाम के युवक पर लगा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की।

वारदात से पहले अफरोज फुलवारीशरीफ स्थित टमटम पड़ाव के पास खड़ा था। इतने में उसे दोस्तों ने कॉल कर करबला बीगचा के पास बुलाया। उसी जगह पर आरोपित भी मौजूद था। वहां जाने पर हर रोज की तरह सभी पबजी खेलने लगे। इतने में छोटू और अफरोज के बीच बहस हुई। इसके बाद छोटू ने पिस्टल निकालकर अफरोज के सिर में एक गोली मार दी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद छोटू वहां से भाग निकला।

ये भी पढ़ें:पटना में बेलगाम अपराधी, ऑनलाइन परीक्षा सेंटर संचालक को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:पहले बहस फिर सिर में मार दी गोली, पटना में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी

गोली चलता देख वहां मौजूद अन्य लड़कों ने भी किनारा थाम लिया। पुलिस अफरोज को एम्स ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फुलवारीशरीफ डीएसपी 1 सुशील कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में अफरोज को गोली मारी गई है। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी घटना की जांच कर रही है। आरोपित मो. छोटू की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। हालांकि उसका पता नहीं चल सका।

दो दिनों से चल रहा था झगड़ा

अब तक की जांच में पता चला है कि दो दिनों से अफरोज और छोटू के बीच मनमुटाव चल रहा था। किसी बात को लेकर पूर्व में झगड़ा भी हुआ। पुलिस अफरोज के दोस्तों से भी झगड़ा का कारण जानने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में रोज मर रहे 18 बच्चे, रिपोर्ट में खुलासा;सबसे ज्यादा स्कूली छात्र शिकार
ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, राज्य में अलर्ट; इंसान कैसे बचें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।