पबजी खेलने के दौरान सिर में गोली मार कर हत्या, पटना में दोस्त बना कातिल
- गोली चलता देख वहां मौजूद अन्य लड़कों ने भी किनारा थाम लिया। पुलिस अफरोज को एम्स ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फुलवारीशरीफ डीएसपी 1 सुशील कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में अफरोज को गोली मारी गई है। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी घटना की जांच कर रही है।

पबजी खेलने के दौरान एक युवक को उसके दोस्त ने ही गोली मार दी। घटना पटना क फुलवारीशरीफ थानांतर्गत करबला बगीचा में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे हुई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अफरोज के रूप में हुई है। वह फुलवारी के ही मौलाबाग का रहने वाला था।हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। हत्या आरोप छोटू नाम के युवक पर लगा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की।
वारदात से पहले अफरोज फुलवारीशरीफ स्थित टमटम पड़ाव के पास खड़ा था। इतने में उसे दोस्तों ने कॉल कर करबला बीगचा के पास बुलाया। उसी जगह पर आरोपित भी मौजूद था। वहां जाने पर हर रोज की तरह सभी पबजी खेलने लगे। इतने में छोटू और अफरोज के बीच बहस हुई। इसके बाद छोटू ने पिस्टल निकालकर अफरोज के सिर में एक गोली मार दी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद छोटू वहां से भाग निकला।
गोली चलता देख वहां मौजूद अन्य लड़कों ने भी किनारा थाम लिया। पुलिस अफरोज को एम्स ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फुलवारीशरीफ डीएसपी 1 सुशील कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में अफरोज को गोली मारी गई है। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी घटना की जांच कर रही है। आरोपित मो. छोटू की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। हालांकि उसका पता नहीं चल सका।
दो दिनों से चल रहा था झगड़ा
अब तक की जांच में पता चला है कि दो दिनों से अफरोज और छोटू के बीच मनमुटाव चल रहा था। किसी बात को लेकर पूर्व में झगड़ा भी हुआ। पुलिस अफरोज के दोस्तों से भी झगड़ा का कारण जानने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।