Hindi Newsबिहार न्यूज़Central forces deployed in bihar on holi dgp vinay kumar reacts on namac

होली पर बिहार में केंद्रीय बलों की तैनाती, शांति समिति की बैठक; DGP ने जुमे की नमाज पर क्या कहा

  • बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने जुमा के नमाज को लेकर कहा कि इसके लिए शांति समिति की बैठकें की गयी हैं। जुमा का नमाज हर सप्ताह होता ही है। स्थानीय प्रशासन ऐसा करें कि सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे और सभी लोग अपने-अपने त्योहार मनाएंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमTue, 11 March 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
होली पर बिहार में केंद्रीय बलों की तैनाती, शांति समिति की बैठक; DGP ने जुमे की नमाज पर क्या कहा

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा कि होली को लेकर हर जिले के थानों में शांति समिति की बैठक शुरू हो गयी है। इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश दिये गए हैं।होली को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है। केंद्रीय बलों एवं रैफ की कंपनियों को संवेदनशील जिलों में भेजा गया है। सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी ने जनता से होली को हर्षोउल्लास के साथ मनाने की अपील की।

नशा का सेवन न करने की अपील

उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ न हो, जिससे हर्ष और उल्लास मातम में बदल जाए। किसी घटना में बदल जाए या कोई घायल हो जाए। पूरे होश हवास और पूरी चेतना के साथ होली मनाएं। नशा का सेवन न करें और कोई ऐसी हरकत नहीं करें, जिससे विधि व्यवस्था प्रभावित हो जाए।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, राज्य में अलर्ट; इंसान कैसे बचें

सब लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएंगे

उन्होंने जुमा के नमाज को लेकर कहा कि इसके लिए शांति समिति की बैठकें की गयी हैं। जुमा का नमाज हर सप्ताह होता ही है। स्थानीय प्रशासन ऐसा करें कि सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे और सभी लोग अपने-अपने त्योहार मनाएंगे। उन्होंने कहा कि जुमा में कोई प्रदर्शन तो होता नहीं है। इस दिन रूटीन तौर पर नमाज अदा की जाती है। सब लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शराबबंदी को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। होली के पूर्व बड़ी संख्या में शराब की बरामदगी भी की गयी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में गांव की सड़कों से कब तक हटेगा अतिक्रमण, मंत्री अशोक चौधरी ने बताया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।