Hindi Newsबिहार न्यूज़businessman shot dead in patna near kotwali police station in scout and guide campus

पहले बहस फिर सिर में मार दी गोली, पटना में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी

  • राजेश स्काउट और गाइड कैंपस में डेकोरेशन का काम करा रहा था। पिछले तीन-चार दिनों से वे यहां आ रहा था। कुछ लोगों ने पुलिस को यह बताया कि राजेश के साथ दो लोगों की बहस हुई। इसके बाद जैसे ही वह अपनी स्कूटी पर सवार हुआ, वैसे ही अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 11 March 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
पहले बहस फिर सिर में मार दी गोली, पटना में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े डेकोरेशन व्यवसायी राजेश कुमार साहू (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के राज्य स्काउट और गाइड के परिसर में सोमवार सुबह करीब दस बजे हुई। मौका ए वारदात से तीन सौ मीटर की दूरी पर ही कोतवाली थाना स्थित है। कदमकुआं के ठाकुरबाड़ी रोड निवासी राजेश जय माता दी लाइट एंड साउंड नाम से डेकोरेशन की दुकान चलाता था।

इधर, हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत, डीएसपी विधि व्यवस्था 1 कृष्ण मुरारी सहित अन्य पुलिस अफसर पहुंच गये। प्रथमदृष्टया 20 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर हत्या होने की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह भी डेकोरेशन व्यवसाय से जुड़ा है। जांच में पता चला है कि हिरासत में लिये गये आरोपित और राजेश के बीच लेन-देन का विवाद चल रहा था।

ये भी पढ़ें:बिहार में रोज मर रहे 18 बच्चे, रिपोर्ट में खुलासा;सबसे ज्यादा स्कूली छात्र शिकार
ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, राज्य में अलर्ट; इंसान कैसे बचें

पहले बहस हुई फिर सिर में मार दी गोली

राजेश स्काउट और गाइड कैंपस में डेकोरेशन का काम करा रहा था। पिछले तीन-चार दिनों से वे यहां आ रहा था। कुछ लोगों ने पुलिस को यह बताया कि राजेश के साथ दो लोगों की बहस हुई। इसके बाद जैसे ही वह अपनी स्कूटी पर सवार हुआ, वैसे ही अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक कर्मी ने बताया कि वारदात के समय कोई भी वहां मौजूद नहीं था। पुलिस ने घटनास्थल से दो हेलमेट बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें:होली पर केंद्रीय बलों की तैनाती, DGP ने जुमे की नमाज पर क्या कहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।