तेजस्वी की रैली में टूटी उदय नारायण चौधरी की कुर्सी, धम्म से मंच पर गिर पड़े; फिर जो हुआ...
कार्यक्रम में उस समय अफरतफरी की स्थिति बन गयी जब मंच पर बैठे पूर्व विधानसभा स्पीकर और राजद नेता उदय नारायण चौधरी की कुर्सी टूट गई और वे मंच पर धड़ाम से गिर गए। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने तत्काल उन्हें उठाया।

पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार पासी समाज का महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों के ताड़ी उतारने और बेचने वालों का महाजुटान हुआ। इस कार्यक्रम में उस समय अफरतफरी की स्थिति बन गयी जब मंच पर बैठे पूर्व विधानसभा स्पीकर और राजद नेता उदय नारायण चौधरी की कुर्सी टूट गई और वे मंच पर धड़ाम से गिर गए। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने तत्काल उन्हें उठाया और कुर्सी बदल दी लेकिन, घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर कमेंट्स का दौर जारी है। पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां वोट बैंक को अपनी ओर लाने की कवायद में जुट गए हैं। पटना में बीजेपी की ओर से दलित महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है तो आरजेडी ने पासी महासम्मेलन कर ताड़ी कारोबारियों का महाजुटान श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बुलाया है। इसमें पासी समाज के लोगों को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। इससे पहले ही उदय नारायण चौधरी की कुर्सी टूट जाने का वीडियो वायरल हो गया।
इस घटना में उदय नारायण चौधरी को कोई चोट नहीं आई क्योंकि आस पास मौजूद लोगों तुरंत उनका हाथ थाम लिया और खड़ा कर दिया। बाद में दूसरी कुर्सी पर उन्हें बैठाया गया। यह सब तब हुआ जब मीडिया कर्मियों के कैमरे मंच पर निशाने लगाकर चल रहे थे। थोड़ी देर के लिए असहज स्थिति बनी लेकिन जल्द ही सबकुछ संभल गया।
राजनैतिक कार्यक्रमों में पहले भी कई बार मंच टूट चुके हैं। मुजफ्फरपुर के मीनापुर में 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान रैली को संबोधित करते पप्पू यादव का मंच टूट गया। मुशहरी के एक कार्यक्रम में लालू प्रसाद के मंच पर पंखा टूट कर गिर पड़ा जिसमें वे बाल बाल बच गए।