Hindi Newsबिहार न्यूज़transgenders beat bihar police constable at patna junction

बिहार पुलिस के जवान से पैसों की डिमांड, इनकार करने पर किन्नरों ने पीटा

  • थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया एक किन्नर मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह जक्कनपुर का रहने वाला है। मुस्कान, कोयली और संतोष गुरु के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। दो किन्नरों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दु्स्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 12 Feb 2025 07:47 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस के जवान से पैसों की डिमांड, इनकार करने पर किन्नरों ने पीटा

पटना जंक्शन पर सोमवार रात किन्नरों ने बिहार पुलिस के सिपाही को बेरहमी पीटा। इससे वह बेहोश हो गया तथा गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया। यही नहीं, उसकी वर्दी भी फाड़ दी। पीड़ित की शिकायत पर रेल थाने की पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ रेल थाने में केस दर्ज किया गया है।

औरंगाबाद जिले का रहने वाला सिपाही भागलपुर जिला बल में तैनात है। वह डुमरांव में पीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। सोमवार रात रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाने के लिए वह वर्दी में जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 9 पर पहुंचा। सिंगरौली एक्सप्रेस में रिश्तेदार को चढ़ाने के बाद वह बैठकर बात कर रहा था।

ये भी पढ़ें:पटना मेट्रो के लिए कब से बिछेगी पटरी, कितने स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन; जान लें
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार
ये भी पढ़ें:प्रयागराज पहुंचने की बेताबी, पटना में चलानी पड़ी कुम्भ स्पेशल ट्रेनें

उसी दौरान तीन-चार किन्नर वहां पहुंचे और पैसा मांगने लगे। पीड़ित ने जब पैसा देने से इनकार किया तो किन्नर उनसे बदसलूकी करने लगे। पीड़ित के रिश्तेदार को भी धक्का देकर गिरा दिया। विरोध किया तो किन्नरों ने उसे बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया और वर्दी फाड़ दी।

दो आरोपित फरार

थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया एक किन्नर मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह जक्कनपुर का रहने वाला है। मुस्कान, कोयली और संतोष गुरु के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। दो किन्नरों की तलाश में छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक, गुणवत्ता रिपोर्ट में खुलासा
ये भी पढ़ें:बिहार को बाढ़ से बचाने का प्लान, केंद्र ने तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी;बड़ी राहत

जंक्शन पर सुरक्षाकर्मी बने रहते हैं मूकदर्शक

ट्रेनों में किन्नरों के अलावा दूसरे राज्यों से आयी महिलाएं भी भीख मांग रही है। इनके द्वारा सवारी गाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच से लेकर वातानुकूलित कोच में सफर करने वाले यात्रियों को देर रात तक पैसे के लिए परेशान किया जा रहा है। बावजूद सुरक्षाकर्मी इन महिलाओं और किन्नरों पर कार्रवाई नहीं करते हैं। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें:माघी पूर्णिमा के बाद महाकुंभ से निकलेंगे कल्पवासियों के वाहन, पार्किंग में खड़े
अगला लेखऐप पर पढ़ें