अधूरे पुल को पूरा करने की मांग के समर्थन में प्रदर्शन
Mau News - धर्मपुर विशुनपुर ग्राम पंचायत के करीब 100 ग्रामीणों ने मोहन सेतु पुल के अधूरे कार्यों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से पुल के निर्माण को पूरा करने की मांग की। देवरिया की ओर...
दुबारी। मधुबन तहसील क्षेत्र के धर्मपुर विशुनपुर ग्राम पंचायत के करीब 100 से अधिक ग्रामीणों ने मऊ और देवरिया को जोड़ने वाले मोहन सेतु पुल के अधूरे कार्यों को लेकर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधूरे पुल के निर्माण को पूरा कराए जाने की मांग किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि देवरिया के तरफ पुल का सारा काम हो गया है, जबकि मऊ जनपद की ओर अभी काम बाकी है। लगभग पांच साल से बंद हुए काम के दुबारा शुरु होने की आस में लोगों की आंखे पथरा गई हैं। क्षेत्रीय लोगों को देवरिया बरहज जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है जो की एक जान जोखिम भरा कदम होता है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुनील रावत, राजेश यादव जिला पंचायत सदस्य, मुन्ना यादव, अभय यादव,मुलायम यादव,रमेश, महेश चौहान, इंद्रजीत राजभर,रामप्रताप,राजीव ,सोनू,जयचंद्र गुप्ता, अनिल कुमार,सलमान, सूर्यनाथ गुप्ता, रामनाथ साहनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।