Tribute Ceremony Held for Late MLC BN Singh by State Employees Association पूर्व एमएलसी रहे बीएन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTribute Ceremony Held for Late MLC BN Singh by State Employees Association

पूर्व एमएलसी रहे बीएन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

Barabanki News - बाराबंकी में, राज्य कर्मचारी संघ ने पूर्व एमएलसी स्व. बीएन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। बाबूलाल वर्मा ने बीएन सिंह के संघर्षों को याद करते हुए केंद्र और राज्य के कर्मचारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 18 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व एमएलसी रहे बीएन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

बाराबंकी। राज्य कर्मचारी संघ के नेता पूर्व एमएलसी स्व. बीएन सिंह की पुण्यतिथि पर सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा की अध्यक्षता में लखपेड़ाबाग चौराहे पर स्थित राज्य कर्मचारी एसोसिएशन के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में स्व बीएन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए बाबूलाल वर्मा ने बीएन सिंह के संघर्षों को याद किया और कहा कि केंद्र और राज्य का मंहगाई भत्ता समान रूप से कर्मचारियों को दिलवाने जैसे अनेक क्रांतिकारी कदम कर्मचारियों के हित में बीएन सिंह के नेतृत्व में उठाये गए। केंद्र प्रांत के वेतनमानो में समानता, पदोन्नति, वेतनमान आदि सुविधाएं बीएन सिंह के संघर्षों की देन है।

श्रद्धांजलि सभा में एसपी सिंह, सियाराम रावत, मुन्नी सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, सर्वजीत यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।