Hindi Newsबिहार न्यूज़Time is short Nitish government uproot Tejashwi gave many tips in workers conference

वक्त कम है, नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है; तेजस्वी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए कई टिप्स

तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता गांवों की ओर चलें। अब वक्त कम है। गाँवों तक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की विचारधारा को पहुंचाए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
वक्त कम है, नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है; तेजस्वी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए कई टिप्स

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है और अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से कहा है कि 2025 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है। तेजस्वी यादव ने पहलगाम की आतंकी वारदात में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेजस्वी यादव की यह संदेश मायने रखता है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता गांवों की ओर चलें। अब वक्त कम है। गाँवों तक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की विचारधारा को पहुंचाए। तेजस्वी यादव गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश राजद पंचायती राज प्रकोष्ट की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में किया गया । इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में 11 साल से और 20 साल से राज्य में एनडीए की सरकार है। इसके बावजूद बिहार गरीब है,प्रति व्यक्ति आय कम है।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव पर महागठबंधन की दूसरी बैठक, तेजस्वी यादव कांग्रेस दफ्तर पहुंचे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अफसरों का राज है। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को डराया जाता है। मुखिया को जांच का डर दिखाया जाता है। इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। जनता के बीच हमने माई बहिन सम्मान योजना सहित अन्य घोषणाएं की है। उन्होंने इस मौके पर सभी को पंचायतीराज दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके पहले पहलगाम में आतंकी घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:बीच में गड़बड़ कर दिया, अब उसके साथ नहीं जाएंगे; मोदी के सामने फिर बोले नीतीश

तेजस्वी यादव ने पहली बार नीतीश कुमार पर हमला नहीं बोला है। पहले भी वे सीएम के बारे में आलोचनात्मक बयान दे चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को कई बार बीमार और लाचार मुख्यमंत्री करार दिया

ये भी पढ़ें:नीतीश के मंत्री पर फूटा वक्फ कानून का गुस्सा,जमा खान के काफिले पर हमला; FIR दर्ज
अगला लेखऐप पर पढ़ें