Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish repeated in PM Narendra Modi rally never to go with Mahagathbandhan and Lalu

बीच में गड़बड़ कर दिया, अब कभी उसके साथ नहीं जाएंगे; मोदी की सभा में फिर बोले नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर कहा है कि बीच में गड़बड़ी हो गई लेकिन अब कभी भी महाबंधन में या लालू, कांग्रेस की

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
बीच में गड़बड़ कर दिया, अब कभी उसके साथ नहीं जाएंगे; मोदी की सभा में फिर बोले नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर कहा है कि बीच में गड़बड़ी हो गई लेकिन अब कभी भी महाबंधन में या लालू, कांग्रेस की टीम के साथ नहीं जाएंगे। सीएम मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। समारोह के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। पीएम ने इस मौके पर 13480 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में राजद और उनके सहयोगियों की सरकार थी तो जनता की भलाई के लिए उन लोगों ने कुछ नहीं किया।

नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी आज हमारे बीच आए हैं यह बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। नीतीश कुमार ने पहलगाम की आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना काफी दुखद है। लेकिन प्रधानमंत्री जी इस बीच भी हमारे बीच आए। केंद्र सरकार पहले से भी बिहार के लिए काफी काम कर रही है। एक बार फिर मोदी जी हम राज्य को कुछ देने आए हैं। इससे बिहार बहुत आगे बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें:आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय; कल्पना से बड़ी सजा देंगे; बोले पीएम

इसी बीच नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में गड़बड़ कर दिया हमारे पार्टी वालों ने। ललन सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज ये बैठे हुए हैं इन्हीं से पूछिए। हमारी पार्टी के अध्यक्ष थे। इन्हीं को लगा कि वो लोग गड़बड़ है और आगे भी गड़बड़ करेगा तो उन लोगों को छोड़ दिया। अब हम लोग कभी उन के साथ नहीं जा सकते हैं क्योंकि सब बहुत गड़बड़ किया है। हमलोग 2005 में उन लोगों के खिलाफ हीं लड़े थे। आगे भी मजबूती से लड़ते रहेंगे। हम लोग अब साथ हैं और आगे भी रहेंगे।

ये भी पढ़ें:मधुबनी से पीएम मोदी का ऐलान, विकसित भारत के लिए बिहार का विकास जरूरी

नीतीश कुमार ने कहा कि अब चुनाव होने वाला है और हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं तो ऐसा काम कीजिएगा कि बिहार खूब आगे बढ़े।

नीतीश कुमार ने पहलगाम के आंतकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि जिनके परिजनों की मौत हो गई, हमारी संवेदना उन सबके साथ है। घटना बहुत निंदनीय और दुखद है। आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है। सीएम ने

अगला लेखऐप पर पढ़ें