Three people died in road accidents in Chapra and Suapul बिहार में सड़क हादसों में तीन लोगों की जान गई, छपरा में दो; सुपौल में एक की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsThree people died in road accidents in Chapra and Suapul

बिहार में सड़क हादसों में तीन लोगों की जान गई, छपरा में दो; सुपौल में एक की मौत

बिहार में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। छपरा और सुपौल में तेज रफ्तार ट्रकों ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। छपरा में दो, तो सुपौल में एक शख्स की जान गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, छपरा/सुपौलFri, 22 Nov 2024 11:39 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में सड़क हादसों में तीन लोगों की जान गई, छपरा में दो; सुपौल में एक की मौत

बिहार के सारण (छपरा) जिले में गुरुवार देर रात ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा भेल्दी थाना इलाके के कटसा चौक के पास मुजफ्फरपुर-छपरा एनएच 722 पर हुआ। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दूसरी ओर, सुपौल में सिंहेश्वर रोड पर करिहो के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर रोड जाम कर दिया। बाद में मुआवजे का आश्वासन देकर जाम हटवाया गया।

जानकारी के अनुसार सुपौल सदर थाना इलाके में यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के ही बिसनपुर वार्ड 3 निवासी मो. कासिम (54) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कासिम बस चलाता था। शुक्रवार सुबह वह घर से बाइक लेकर बस पर जाने के लिए सुपौल आ रहा था। तभी करिहो के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया।

ये भी पढ़ें:भागलपुर में भीषण आग से परिवार तबाह, घर में सो रहे मां और दो बच्चों की जिंदा जले

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची और लोगों से जाम हटाने की अपील की। मगर वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। बाद में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने 72 घंटे में मुआवजा देने के आश्वासन दिया तो जाम हटाया गया।