भागलपुर में भीषण आग से परिवार तबाह, घर में सो रहे मां और दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत
भागलपुर के पीरपैंती के एक गांव में देर रात एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से घर में सो रही एक महिला और उसके बेटे-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। महिला का पति किसी तरह बचकर बाहर निकल गया।
बिहार के भागलपुर जिले में आग लगने की वजह से एक घर में सो रही महिला और उसके दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। महिला का पति भी झुलस गया है, उसका भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार देर रात को पीरपैंती के परशुरामपुर पंचायत स्थित अठनिया दियारा में हुई। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना से पूरा परिवार तबाह हो गया।
मृतकों की पहचान गौतम यादव की पत्नी 30 वर्षीय वर्षा देवी, 4साल की बेटी ज्योति कुमारी और 7 साल के बेटे प्रत्युष कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीरपैंती थाने से दमकल को भी भेजा गया। हालांकि, ग्रामीणों ने पहले ही किसी तरह आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद गौतम यादव किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल गया। उसकी पत्नी और बच्चे अंदर ही रह गए, उनकी जलकर मौत हो गई।
आग से झुलसने के बाद गौतम यादव को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। एसडीपीओ कहलगांव- अर्जुन कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अगलगी में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें महिला और दो बच्चे शामिल हैं।