Hindi Newsबिहार न्यूज़Threat to a hotel in patna through email fir in gandhi maidan police station

अंदर विस्फोटक है, खाली करवा लो; पटना के बड़े होटल को ईमेल से मिली धमकी; हड़कंप

  • पटना पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लिखित आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जालसाजी, धमकी देने और आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है और होटल की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 Feb 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
अंदर विस्फोटक है, खाली करवा लो; पटना के बड़े होटल को ईमेल से मिली धमकी; हड़कंप

पटना के एक होटल को ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में गांधी मैदान थाने में केस भी दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि याकूब मेमन के नाम से यह धमकी दी गई है। इस धमकी में होटल के अंदर दो किलो TNT रखने की बात कही गई है। इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि ईमेल में होटल प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि वो सभी होटल से सभी स्टाफ और मेहमानों को निकाल दें। इस मामले में गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि होटल में विस्फोटक रखे जाने से जुड़े इस ईमेल के मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। होटल के वाइस प्रेसिडेंट की तरफ से गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करवाया गया है। होटल प्रबंधन ने पुलिस से मांग की है कि मेहमानों को सुरक्षा प्रदान की जाए और इस संदिग्ध ईमेल की जांच की जाए। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में सहयोग करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में क्यों घट गई हज यात्रा पर जाने वालों की संख्या, क्या बोले CEO
ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट पर लेक्चरर बनने का बड़ा खेल उजागर, मचा हड़कंप

पटना पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लिखित आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जालसाजी, धमकी देने और आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है और होटल की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

होटल के रिसेप्शन को संबोधित करते हुए बम होने की सूचना ई-मेल भेजी गई थी। ई-मेल में लिखा था कि एक यूनिवर्सिटी से जुड़े मुद्दे को भटकाने के लिए एक समुदाय के अधिकारी ने पाकिस्तान के आईएसआई के साथ मिलकर होटल में ऑपरेशन चलाया था। होटल में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) हो सकता है, इस कारण वहां के प्रबंधन सभी कर्मियों और वहां ठहरे लोगों को निकाल कर जांच करवाएं। हालांकि जांच के दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आई।

ये भी पढ़ें:रसोई घर में मुंह के बल गिरे पड़े थे, पटना में आयकर कर्मी की संदिग्ध मौत
ये भी पढ़ें:शराब छिपाने के लिए रखे ड्राम में गिर बच्चे की मौत, शराबबंदी वाले बिहार में कांड
अगला लेखऐप पर पढ़ें