Women Demand Better Roads Education Employment and Pension In Rajgir Dialogue Program बेहतर सड़क, शिक्षा, रोजगार और पेंशन वृद्धि की मांग, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWomen Demand Better Roads Education Employment and Pension In Rajgir Dialogue Program

बेहतर सड़क, शिक्षा, रोजगार और पेंशन वृद्धि की मांग

बेहतर सड़क, शिक्षा, रोजगार और पेंशन वृद्धि की मांग बेहतर सड़क, शिक्षा, रोजगार और पेंशन वृद्धि की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 28 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
बेहतर सड़क, शिक्षा, रोजगार और पेंशन वृद्धि की मांग

बेहतर सड़क, शिक्षा, रोजगार और पेंशन वृद्धि की मांग संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने रखी अपनी बात राजगीर, निज संवाददाता। प्रखंड के चमेली और रोशनी ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी समस्याओं और मांगों को खुलकर रखा। उन्होंने स्मार्ट मीटर की जगह साधारण मीटर लगाने, छात्रवृत्ति और वृद्धापेंशन बढ़ाने की मांग की। कॉलेज आने-जाने के लिए छात्राओं को स्कूटी सुविधा देने और ग्रामीण सड़कों व तालाबों की नियमित सफाई की भी आवाज उठाई गई। इंटरमीडिएट की छात्राओं ने छात्रवृत्ति 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार करने की मांग की, तो तालाबों के सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया गया। ताकि जल संरक्षण हो सके और गांव का वातावरण सुधरे। महिलाओं ने अच्छी फसल पर किसानों को सम्मानित करने और नुकसान होने पर तुरंत मुआवजा देने की बात कही। गांव के रास्तों को पक्का करने, स्ट्रीट लाइट लगवाने और बिजली दरों में कटौती की मांग की गई। जीविका से जुड़ीं महिलाओं ने इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने और गांव में रोजगार के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने का सुझाव दिया। जीविका भवन निर्माण और जीविका के अपने बैंक की भी मांग उठी। सभी महिलाओं के रोजगार के लिए उद्योग खोलने और बिजली की समस्या दूर करने पर जोर दिया गया। मौके पर अमित रंजन सिंह, नित्यानंद कुमार, दिपिन्ति कुमारी, ज्ञानेंद्र राकेश, कुमारी मिंटू सिन्हा, बृजेश कुमार, जयराम पासवान, स्नेहा कुमारी, स्वेता कुमारी, काजल कुमारी, किरण कुमारी, मालती देवी, कमला सिन्हा, ज्योति सिन्हा, चिंतामणि देवी, बबीता कुमारी, रानी कुमारी, शोभा देवी, खुशबू देवी, शकुन्तला देवी, विनींचा देवी, सरिता देवी, संजू देवी, सोना देवी आदि मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।