Chess Competition Winners Announced in Chapra Cyber Crime Awareness for School Girls चेस प्रतियोगिता में प्रेम कुमार हुए चैंपियन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChess Competition Winners Announced in Chapra Cyber Crime Awareness for School Girls

चेस प्रतियोगिता में प्रेम कुमार हुए चैंपियन

छपरा के कटहरी बाग में चेस प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रेम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनर व्हील क्लब ने बालिका विद्यालय की बच्चियों को साइबर क्राइम से अवगत कराया और सुरक्षा के उपाय बताए। तरैया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 28 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
चेस प्रतियोगिता में प्रेम कुमार हुए चैंपियन

छपरा। शहर के कटहरी बाग में चेस एकेडमी के तत्वावधान में हुई चेस प्रतियोगिता में प्रेम कुमार प्रथम, शिवम आनंद द्वितीय, आदित्य प्रताप तृतीय, सानया वर्मा चौथे , विवान भारद्वाज पांचवें स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक सनी कुमार सिंह व निर्णायक रणधीर कुमार सिंह थे। के मुख्य अतिथि धर्मनाथ उर्फ पिंटू व विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब छपरा सिटी के संस्थापक आदित्य अग्रवाल थे। इनर व्हील ने स्कूली बच्चियों को साइबर क्राइम से कराया अवगत छपरा । इनर व्हील क्लब छपरा ने राजकीय बालिका विद्यालय के बच्चियों को साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया।अध्यक्ष मधुबाला ने इससे बचने के लिए बच्चियों को कई सुझाव दिए। बच्चियों के वर्तमान माहौल में स्वयं की रक्षा कैसे कर सकें और साइबर अपराध से कैसे बच सके। ओटीपी के गलत प्रयोग से बचने की जानकारी दी गई । क्लब की अध्यक्षा वीना शरण, सचिव अपर्णा मिश्रा, शशि प्रभा सिन्हा तथा अनुराधा सिन्हा उपस्थित थीं। फर्जी दस्तावेज बनाने के विरोध में मारपीट ,प्राथमिकी तरैया। थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में जमीन का फर्जी बैनामा व दस्तावेज बनाने का विरोध करने पर मारपीट करने की मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी में पीड़ित संजय कुमार गुप्ता ने भलूआ शंकरडीह के अब्दुल रजा,सलाउद्दीन,मकसूद अंसारी,मुजफ्फर अली,नूर आलम को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दो युवतियों को मारपीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती तरैया। थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में सगी दो बहनों को कुछ लोगो ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में मनीषा कुमारी,निशा कुमारी शामिल हैं ।उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रंगदारी नहीं देने पर मछली व्यवसायी के साथ मारपीट,रुपए छीने दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरिहरा बाजार में मछली व्यवसायी से कुछ लोगों ने रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर दो पेटी मछली ओर आठ हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित सुमित कुमार ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया है कि वह शाम में दरिहरा बाजार में मछली बेच रहा था। तभी सभी आरोपी वहां पहुंचे और उससे रंगदारी की मांग करने लगे। जब वह विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और आठ हजार रुपए तथा दो पेटी मछली छीन लिए। पुलिस छानबीन कर रही है। चेन पुलिंग करने के दौरान आरपीएफ ने किया गिरफ्तार एकमा । पूर्वोतर रेलवे के छपरा-सीवान रेल खंड के एकमा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस के गंगा प्रसाद व विजय प्रसाद दीक्षित ने साबरमती से मुजफ्फरपुर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का सोमवार के दिन एक युवक ने चेन पुलिंग करने का दौरान गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपी की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया गांव निवासी धर्मनाथ पंडित के 25 वर्षीय पुत्र नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।