ईवीएम के फर्स्ट लेवल चेकिंग के तकनीकी पहलुओं से अवगत होंगे डीएम
सारण में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज र में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य का सियासी पारा गरम है। सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी काफी पहले से ही शुरू कर दी है। इसी बीच...

छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य का सियासी पारा गरम है। सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी काफी पहले से ही शुरू कर दी है। इसी बीच चुनाव आयोग ने भी अब चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने इसको लेकर बैठक व कार्यशाला शुरू कर दी है। पटना में 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में दो मई से प्रारंभ होने वाले ईवीएम की फस्र्ट लेवल चेकिंग के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी जाएगी। नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ)विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में कार्यशाला होगी। इसमें ईवीएम निर्माण कंपनी के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी, बिहार निर्वाचन विभाग के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यशाला में सारण के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर के अलावा एफएलसी के पर्यवेक्षक सह नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल भी शामिल होंगे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से फीडबैक ले चुका है प्रशासन सारण जिला में हाल ही में 18 मार्च और 26 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया गया था। बैठक में डीएम ने कहा था कि निर्वाचन की तैयारी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर जो भी गतिविधियां चल रहीं है उनके बारे में आपको लगातार जानकारी उपलब्ध करायी जाती है । उन्होंने महिला- पुरुषों का लिंगानुपात जनसंख्या के लिंगानुपात के समतुल्य करने के प्रयास में सभी दलों को सहयोग करने पर बल दिया था। मतदाता सूची के आधार पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने बूथ लेवल एजेंट के सहयोग से अपेक्षित दावा आपत्ति समय से प्राप्त करने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया था। सुझावों पर समुचित कार्रवाई का दिलाया था भरोसा बैठक में डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समस्याओं व सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना था।कई बिंदुओं पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। जिला पदाधिकारी ने बताया था कि अभी भी कई मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से बूथ लेवल एजेंट प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाए हैं जिसके लिए उन्होंने सभी दलों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर अपने बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति जरूर करें।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट को वोटर हेल्पलाइन एप की भी जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया पिछले सालों का क्या रहा है ट्रेंड दरअसल, साल 2020 में विधानसभा चुनाव का ऐलान कोविड की वजह से 25 सितंबर को हुआ था। वहीं साल 2015 में विधानसभा चुनाव का ऐलान 9 सितंबर को हुआ था। इसी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी चुनाव का ऐलान पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए सितंबर महीने में हो सकता है। नई दिल्ली में चुनाव प्रबंधन का गुर सिखने गए सारण के 10 बीएलओ फोटो 14 दिल्ली रवाना से पहले सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल के साथ सभी बीएलओ छपरा, नगर प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नई दिल्ली में 30 अप्रैल व एक मई को आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होने जिले के नामित 10 बीएलओ सोमवार को सड़क मार्ग से पटना रवाना हुए। पटना से राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।कलेक्ट्रेट परिसर से सभी बीएलओ को रवाना किया गया। इसमें सारण जिले के दस विधासनसभा क्षेत्रों के एक-एक बीएलओ अर्थात कुल 10 बीएलओ शामिल हैं। इससे पूर्व निर्वाचन शाखा के वरीय प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित बीएलओ को उनके दायित्व व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाताओं और आयोग के बीच पहला और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रशिक्षण के बाद ये बीएलओ विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर बनेंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क को मजबूत करना है। नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि चुनाव आयोग ने यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बीएलओ को चुनावी कानून के अनुसार उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से परिचित कराने के लिये कर रहा है। बीएलओ को मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए प्रासंगिक फॉर्म भरने की आवश्यकताओं से उन्हें लैस करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से मिले दिशा निर्देश के आलोक में दिल्ली प्रशिक्षण के लिये चयनित बीएलओ को उनकी जिम्मेवारी वदायित्व के बारे में पहले ही कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है। दिल्ली जाने वाले बीएलओ विधानसभा बीएलओ एकमा राज कुमार राम मांझी मनीष कुमार सिंह बनियापुर राजू कुमार प्रसाद तरैया मिथिलेश यादव मढ़ौरा मसूदुल हसन अंसारी छपरा काशीनाथ राय गड़खा संजय कुमार राम अमनौर मो गुलज़ार अंसारी परसा संतोष कुमार शर्मा सोनपुर रविरंजन कुमार इनसेट महागठबंधन को सात तो एनडीए को तीन सीट मिली थी छपरा। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों में से सात सीट पर महागठबंधन ने कब्जा जमा लिया था जबकि तीन सीटों से ही एनडीए को संतोष करना पड़ा था। महागठबंधन में छह सीट पर राजद ने और एक सीट पर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी जबकि एनडीए के घटक दल भाजपा ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया था।जदयू व लोजपा जिले में खाता भी नहीं खोल सके थे।एकमा से राजद के श्रीकांत यादव, मांझी से माकपा के सत्येंद्र यादव, बनियापुर से राजद के केदारनाथ सिंह,तरैया से भाजपा के जनक सिंह,मढ़ौरा से राजद के जितेंद्र राय, अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह मंटू ,गड़खा से राजद के सुरेंद्र राम, छपरा से भाजपा के डा. सीएन गुप्ता ,परसा से राजद के छोटेलाल राय , सोनपुर से राजद के रामानुज प्रसाद ने जीत दर्ज की ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।