Hindi Newsबिहार न्यूज़New year new government Tejashwi letter to the people of Bihar on New Year calls Nitish government bankrupt

नया साल, नई सरकार; नववर्ष पर बिहारवासियों को तेजस्वी का पत्र, नीतीश सरकार को बताया दिवालिया

तेजस्वी ने लिखा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परीक्षा बिना पेपर लीक होगी, सरकार से जुड़े हर कर्मचारी को उसका वाजिब हक दिलाया जाएगा। स्वास्थ्य और जन सुविधाओं में गुणात्मक परिवर्तन लाया जाएगा। हम बिहार को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में नम्बर वन बनाने का लक्ष्य ल कर चल रहे हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 1 Jan 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
नया साल, नई सरकार; नववर्ष पर बिहारवासियों को तेजस्वी का पत्र, नीतीश सरकार को बताया दिवालिया

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नववर्ष के मौके पर बिहार के लोगों के नाम पत्र जारी किया। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वादों की जानकारी दी। बुधवार को जारी पत्र में उन्होंने राज्य की एनडीए सरकार की आलोचना की। साथ ही नए वर्ष को बदलाव लाने वाले वर्ष के तौर पर रेखांकित किया। तेजस्वी ने अपने पत्र में ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान का भी जिक्र किया।

एक्स पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्र को साझा करते हुए लिखा कि मेरे प्रिय बिहारवासियों, सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। नववर्ष पर आपके नाम पत्र लिखा है। आपके सुझाव और आशीर्वाद का आकांक्षी आपका तेजस्वी यादव। नीतीश सरकार पर निशाना साधत हुए लिखा इस धकी-हारी रूढ़िवादी सरकार के पास अपना कोई नया विजन, विकास का ब्लूप्रिंट अथवा रोड मैप नहीं है। ये सरकार सब हमारे इनोवेटिव आइडियाज फॉर डेवलपमेंट, कल्याणकारी योजनाओं और कैंपेन को चुरा उसकी कॉपी करती है। यह दर्शाता है कि रचनात्मक एवं वैचारिक रूप से यह सरकार कितनी दिवालिया हो चुकी है। साल 2025 केवल उम्मीदों का साल नहीं होगा बल्कि हर बिहारवासी की दिक्कतों को खत्म कर सबको साथ लेकर विकासपथ पर आगे बढ़ने का नूतन वर्ष होगा।

तेजस्वी ने हाल ही में जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उनका भी जिक्र किया। पत्र में लिखा मैं तेजस्वी यादव, आपका बेटा, आपका भाई, आपका दोस्त, आपको ये विश्वास दिलाता हूं, कि बिहार को उस मुकाम पर ले जाकर खड़ा किया जाएगा। जहां से तरक्की का सूरज और उन्नति का आसमान करीब नजर आएगा। माई-बहिन मान योजना के रूप में हर महीने 2500 रुपये माताओं-बहनों को उनके खाते मे उनका बेटा उनका भाई तेजस्वी सीधा पहुंचाएगा। दिव्यांगों, विधवा माता-बहनों और बुजुर्गों को पेंशन के रूप में मिलने वाले 400 की जगह 1500 रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग; नए साल पर RJD का नया चुनावी पोस्टर

आखिर में महात्मा गांधी के भजन 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान' का जिक्र किया। साथ ही नए साल की शुभकामना देते हुए लिखा कि साल 2025 आप सभी के जीवन में सुखद बदलाव, विकास, समृ‌द्धि, उन्नति और प्रोन्नति लेकर आए। नया साल, नई सरकार।

अगला लेखऐप पर पढ़ें