Hindi Newsबिहार न्यूज़Teacher used to show porn to girl students on smart board and also used bad touch Dirty picture of Patna school

स्मार्ट बोर्ड पर छात्राओं को पोर्न दिखाता, बैड टच भी करता था टीचर; पटना के स्कूल की डर्टी पिक्चर

पटना के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जो छात्राओं को स्मार्ट बोर्ड पर पोर्न वीडियो दिखाता था। और होमवर्क चेक करने नाम पर बैड टच करता था। ये सिलसिला 6 महीनों से चल रहा था। दूसरे संस्थान की एक शिक्षिका ने मामला दर्ज करवाया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाताMon, 2 Sep 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

पटना में शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। एक प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक स्मार्ट बोर्ड पर छात्राओं को पोर्न वीडियो दिखा रहा था। वह पिछले छह माह से कई मासूम छात्राओं के साथ गंदी हरकत कर रहा था। डर के मारे छात्राएं किसी से कुछ भी नहीं कहती थीं। एक रोज उन्होंने स्कूल की एक महिला अधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस बीच बच्चे एक और शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने गये तो वहां मौजूद शिक्षिका को उन्होंने पूरी बात बताई। इस पर शिक्षिका ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपित के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। स्कूल में पहली से लेकर पांचवी तक के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। पिछले छह माह से शिक्षक क्लासरूम में गंदी हरकत कर रहा था। हाल ही में उसकी नियुक्ति हुई थी।

ये भी पढ़ें:घर से घसीट कर ले जाने लगा, प्रेमिका ने मचाया शोर तो पकड़ा गया प्रेमी और फिर…

आरोप है कि शिक्षक होमवर्क जांच करने के बहाने बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करता था। वह उनसे इंतजार करने को कहता था। आरोपित जान-बूझकर बच्चियों को अपने मोबाइल फोन में पोर्न वीडियो दिखाता था। इन सभी बातों की जानकारी बच्चों ने हिम्मत कर स्कूल में बैठे वरिष्ठ शिक्षकों को भी दी। लेकिन, उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया।

जांच में जुटी एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने केस दर्ज करवाने वाली शिक्षिका का बयान सोमवार को दर्ज किया। इसके बाद बच्चियों से भी महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में पूरे मामले की जानकारी ली जायेगी। सबूत इकट्ठा करने और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें