घर से घसीट कर ले जाने लगा, प्रेमिका ने मचाया शोर तो पकड़ा गया प्रेमी और फिर…
युवती ने विरोध करते हुए हल्ला किया। हल्ला सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और अमौर थाना को सूचना देते हुए युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
बिहार के पूर्णिया जिले में अपनी प्रेमिका को जबरन अपने साथ ले जाने पर तुला प्रेमी आखिरकार थाने पहुंच गया। अमौर थानाक्षेत्र में एक प्रेमी को उस समय काफी महंगा पड़ा जब वह प्रेमिका के घर उसे लेकर भागने के इरादे से पहुंचा। प्रेमिका के विरोध करने पर उसके परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर अमौर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। यह मामला अमौर थाना क्षेत्र के बंगरा मेंहदीपुर पंचायत के बनकोरा गांव का है।
मामले को लेकर उन्नीस वर्षीय युवती ने अमौर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़िता ने बताया कि विगत दो माह से उसका प्रेम थानाक्षेत्र के रौतीगौ के बीस वर्षीय युवक आयुष कुमार के साथ चल रहा था। विगत 31अगस्त की आधी रात को अचानक उसका प्रेमी उसके घर पहुंचकर जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर ले जाने लगा।
जिसका युवती ने विरोध करते हुए हल्ला किया। हल्ला सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और अमौर थाना को सूचना देते हुए युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि युवती द्वारा दिए गए आवेदन पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।