Hindi Newsबिहार न्यूज़Surprising trick of robbers in Bihar no beating, no firing looted Rs 4 lakh 40 thousand from PACS manager

बिहार में लुटेरों का हैरान करने वाला ट्रिक, ना मारपीट ना फायरिंग, पैक्स मैनेजर से लूट लिए 4.40 लाख

पैस्क मैनेजर बैंक से रुपए लेकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में एक जगह नारियल पानी पीने लगे। वहीं खुजली का पाउडर डाल दिया और रुपये वाला बैग लूटकर फरार हो गए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सासारामThu, 12 Dec 2024 10:48 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में बदमाश अपना पैंतरा बदल रहे हैं। रक्तहीन क्रांति की तर्ज पर लूट पाट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार शाम को राज्य के रोहतास जिले में एक पैक्स अध्यक्ष से चार लाख चालीस हजार रुपए लूट लिए। इस वारदात में ना किसी तरह की मार पीट हुई ना हथियार का प्रयोग किया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के रौजा रोड में की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बुधवार की शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति से 4.40 लाख रुपए की लूट कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से वारदात को लेकर जानकारी ली। बताया जाता है कि सिकरियां पैक्स प्रबंधक रोहित कुमार बिंद शाम के करीब पांच बजे आइडीबीआइ बैंक से तीन लाख रुपए एवं सासाराम भभुआ कोआपरेटिव बैंक से 4.40 लाख निकाल कर अपने गांव जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:पटना में तांडव, PMCH के नजदीक दवा दुकान पर फायरिंग; रंगदारी भी मांगी थी

जाने के क्रम में रौजा रोड स्थित एक नारियल पानी की दुकान पर नारियल पी रहे थे। तभी संभवतः बैंक से हीं उनका पीछा कर रहे लुटेरों ने उनके ऊपर खुजली वाला पाउडर फेंक दिया और जब वह बदहवास होकर अपने शरीर को नोचने लगे तो उनकी बाइक में टंगा रूपयों से भरा बैग लेकर लूटेरे फरार हो गए। बैग में रुपए के साथ कई अन्य सामान थे जिन्हें वे लूट कर ले गए।

ये भी पढ़ें:गया में बीडीओ 70 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा

इस मामले में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि एक व्यक्ति पर खुजली वाला पाउडर फेंक कर 4.40 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस संदिग्धों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें