Illegal Mining Crackdown Mining Department Team Attacked in Dahariya Panchayat खनन माफिया जबरन छुड़ा ले गए जब्त ट्रैक्टर, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsIllegal Mining Crackdown Mining Department Team Attacked in Dahariya Panchayat

खनन माफिया जबरन छुड़ा ले गए जब्त ट्रैक्टर

छातापुर के डहरिया पंचायत में सुरसर नदी में अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान माफियाओं ने जब्त ट्रैक्टर छुड़ाने की कोशिश की। खनन निरीक्षक ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 16 May 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
खनन माफिया जबरन छुड़ा ले गए जब्त ट्रैक्टर

छातापुर, एक संवाददाता। डहरिया पंचायत में गुरुवार को सुरसर नदी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची खनन विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। खनन माफियाओं ने खनन विभाग की टीम के चंगुल से जब्त किए गए ट्रैक्टर भी जबरन छुड़ा लिया। इसके बाद खनन विभाग के अधिकारी थाना पहुंच आवेदन दिया। खनन निरीक्षक शाहवाज आलम ने बताया कि गुप्त सूचना पर खनन विभाग की टीम द्वारा सुरसर नदी के पास छापेमारी की गई, जहां अवैध रूप से बालू खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इसके बाद खनन विभाग द्वारा जब्त किये गए ट्रैक्टर को थाना लाया जा रहा था।

आरोप है कि खनन माफियाओं ने इस बीच मौका पाकर जब्त किए गए एक ट्रैक्टर को छुड़ा कर भाग निकले। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अभद्र व्यवहार भी किया और मोबाइल भी छिनने का कोशिश की। खनन विभाग के निरीक्षक ने कहा कि दोनों ट्रैक्टर के वाहन मालिक और अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। उधर, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।