खनन माफिया जबरन छुड़ा ले गए जब्त ट्रैक्टर
छातापुर के डहरिया पंचायत में सुरसर नदी में अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान माफियाओं ने जब्त ट्रैक्टर छुड़ाने की कोशिश की। खनन निरीक्षक ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें...

छातापुर, एक संवाददाता। डहरिया पंचायत में गुरुवार को सुरसर नदी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची खनन विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। खनन माफियाओं ने खनन विभाग की टीम के चंगुल से जब्त किए गए ट्रैक्टर भी जबरन छुड़ा लिया। इसके बाद खनन विभाग के अधिकारी थाना पहुंच आवेदन दिया। खनन निरीक्षक शाहवाज आलम ने बताया कि गुप्त सूचना पर खनन विभाग की टीम द्वारा सुरसर नदी के पास छापेमारी की गई, जहां अवैध रूप से बालू खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इसके बाद खनन विभाग द्वारा जब्त किये गए ट्रैक्टर को थाना लाया जा रहा था।
आरोप है कि खनन माफियाओं ने इस बीच मौका पाकर जब्त किए गए एक ट्रैक्टर को छुड़ा कर भाग निकले। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अभद्र व्यवहार भी किया और मोबाइल भी छिनने का कोशिश की। खनन विभाग के निरीक्षक ने कहा कि दोनों ट्रैक्टर के वाहन मालिक और अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। उधर, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।