Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder in Munger ruthless killing of a laborer by walking with brick incident took place near house

मुंगेर में मर्डर, ईंट से कूच कर मजदूर की निर्मम हत्या; घर के पास ही वारदात को दिया अंजाम

मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत नौवागढ़ी नाथटोला निवासी 40 वर्षीय मजदूर अबोध यादव उर्फ डिग्गा की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की देर रात ईंट से कूच व धारदार हथियार से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी।  

Malay Ojha हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 13 July 2023 09:48 PM
share Share
Follow Us on

मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत नौवागढ़ी नाथटोला निवासी 40 वर्षीय मजदूर अबोध यादव उर्फ डिग्गा की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की देर रात ईंट से कूच व धारदार हथियार से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी।  घर से 100 मीटर पीछे स्थित महादेवपुर प्राथमिक विद्यालय में अपराधियों ने बुधवार की देर रात घटना को अंजाम दिया। सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में खून से लथपथ शव देखकर इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी।

सूचना मिलने पर सदर डीएसपी राजेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बावत ग्रामीणों तथा परिजनों से पूछताछ की। बाद में डॉग स्कवाड टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। परिजन के अनुसार मृतक शराब का अत्यधिक सेवन करता था और इसको लेकर कुछ लोगों से पूर्व में विवाद हुआ था। 

वहीं अकबरनगर से पहुंचे मृतक के साला राजेश यादव ने डीएसपी के समक्ष मृतक के मंझले भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि जमीन के लिए बहनोई की हत्या उसके ही भाई ने कर दी है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शाम तक मृतक के परिजनों के दाह संस्कार में व्यस्त रहने के कारण इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें