Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP city president gave contract for the murder of the BJP block president along with the contract killer the leader was also arrested in munger

बीजेपी नगर अध्यक्ष ने दी भाजपा ब्लॉक प्रेसिडेंट के मर्डर की सुपारी, कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ नेता भी गिरफ्तार

मुंगेर में बीजेपी नगर अध्यक्ष ने अपनी ही ब्लॉक प्रेसिडेंट की हत्या की सुपारी दो कॉन्ट्रैक्ट किलर की दी थी, लेकिन पुलिस ने साजिश को नाकाम कर दिया। 2 सुपारी किलर समेत आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया।

Sandeep अविनाश कुमार, मुंगेरTue, 15 Nov 2022 05:44 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुंगेर में बीजेपी नगर अध्यक्ष ने अपनी ही ब्लॉक प्रेसिडेंट की हत्या की सुपारी दो कॉन्ट्रैक्ट किलर की दी थी, लेकिन पुलिस ने इस साजिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार ने जमालपुर के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह उर्फ​किस्तो की हत्या के लिए दो सुपारी किलर मिथुन ठाकुर और विक्की साह को हायर किया था, ये पूरी डील 3 लाख रुपए में तय हुई थी, जिसमें 50 हजार रुपए एडवांस के साथ किस्तों का पता और फोटो भी दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास सेएक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

सुपारी किलर्स कर रहे थे कई दिनों से रेकी
वशिष्ठ कुमार ने दोनों सुपारी किलर्स को कृष्ण कुमार की हत्या का ठेका उसी के मुस्कान ढाबे पर करने का दिया था, इसी के चलते  मिथुन और विक्की कई दिनों से ढाबे के पास घंटों रेकी करते थे, लेकिन बावजूद इसके उन्हें कृष्ण कुमार के आने-जाने का सही वक्त पता नहीं चल पा रहा था...कृष्ण कुमार का ये ढाबा मुंगेर-सुल्तानगंज मार्ग पर है।


सर्विलांस के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों सुपारी किलर्स को धर दबोचा, पूछताछ में इन्हीं दोनों ने इस बात का खुलासा किया कि कृष्ण कुमार की हत्या की साजिश बीजेपी नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार ने रची थी...जिसके बाद पुलिस ने वशिष्ठ को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया, वही इस बीच, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि कि वशिष्ठ के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पार्टी से उसे निष्कासित कर दिया गया है।

जमीन विवाद में रची गई साजिश
मुंगेर के एसपी जगुनाथ जाला रेड्डी के मुताबिक वशिष्ठ ने हत्या की ये साजिश जमीन विवाद के चलते रची थी। मुख्य आरोपी वशिष्ठ, किस्तो के साथ रीयल स्टेट के कारोबार में साझीदार के तौर पर काम करता था। पैसे बांटने को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या की साजिश रची। इससे पहले वशिष्ठ के रिश्तेदार ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में किस्तो और दो अन्य के खिलाफ साफियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

अगला लेखऐप पर पढ़ें