Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Top News Today 6 May 2024 Lok sabha election Nitish Tejashwi amit shah Rally bjp jdu rjd crime news weather

Bihar Top News: उजियारपुर में शाह की रैली, तेज प्रताप का विवादित बयान, NEET पेपर लीक मामले में रेड

Bihar Top News Today 6 May 2024: गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान समस्तीपुर के उजियारपुर में चुनावी रैली करेंगे। तेज प्रताप ने जवानों के शहीद होने की वजह पीएम मोदी को बताया है।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 6 May 2024 10:26 AM
share Share

Bihar Top News Today 6 May 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक महीने में चौथी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। और उजियारपुर में चुनावी रैली करेंगे। अगिआंव उपचुनाव के लिए नीतीश की जेडीयू ने प्रभुनाथ प्रसाद को अपना उम्मीदवर बनाया है। जिनका मुकाबला माले के शिवप्रकाश रंजन से होगा। तेज प्रताप ने अपने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी की वजह से जवान शहीद हो रहे हैं। पहले कहां सैनिक शहीद होते थे। दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन सुपरफास्ट बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टला। बिहार में आज से मौसम करवट लेगा, और भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी। अगले 5 दिनों तक आंधी-बारिश के आसार हैं। 6 मई 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढि़ए। 

26 दिनों में शाह का चौथा बिहार दौरा; उजियारपुर में चुनावी रैली, BJP के नित्यानंद राय के लिए मांगेंगे वोट

गृह मंत्री अमित शाह आज उजियारपुर लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बिहार भाजपा के नेताओं के अनुसार गृह मंत्री पौने तीन बजे पटना हवाई अड्डा आएंगे। यहां से वे उजियारपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। उजियारपुर में सरायरंजन विधानसभा में महंथ रामरक्षा दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरघोघी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।अब पूरी खबर पढ़िए

जेडीयू ने अगिआंव सीट से पूर्व MLA प्रभुनाथ प्रसाद को दिया टिकट, माले के शिवप्रकाश से टक्कर

आरा जिले के भोजपुर के अगिआंव ( सुरक्षित ) विधानसभा के उपचुनाव में जदयू ने पुराने चेहरे को एक बार फिर से मैदान में उतारा है। एनडीए गठबंधन की ओर से जदयू के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को टिकट मिला है। रविवार को पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार ने प्रभुनाथ प्रसाद को सिंबल दिया। बता दें कि अगिआंव विधानसभा में पूर्व विधायक मनोज मंजिल को हत्या के एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद विधायकी गंवानी पड़ी थी। अब पूरी खबर पढ़िए

नागपुरिया संविधान देश भर में लागू कराना चाहते हैं पीएम, नरेंद्र मोदी पर अखिलेश सिंह का हमला

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है। इसके लिए प्रचार का शोर भले ही थम गया हो लेकिन आपसी वार-प्रतिवार तेज होता जा रहा है। पीएम मोदी की रैलियों में लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी और अन्य विपक्षी नेता रहते हैं। अब बिहार कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि पीम मोदी देश पर नागपुरिया संविधान थोपना चाहते हैं। विपक्ष के नेता बीजेपी समेत एनडीए के सभी दलों पर संविधान और आरक्षण का खत्म करने का आरोप लगाते रहते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए 

'पहले कहां कोई शहीद होता था, अब मोदी जी की वजह...', तेज प्रताप ने यह क्या कह दिया?

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप के एक बयान ने फिर से सियासी पारा हाई कर दिया है। उन्होने सेना के जवानों की शहादत पर ऐसा बयान दिया है, जिसपर हंगामा तय नजर आ रहा है। तेज प्रताप ने कहा कि पहले कहां कोई जवान शहीद होता था। मोदी जी की वजह से सैनिक शहीद हुए। साथ ही हिंदू-मुस्लिम के बीच मतभेद पैदा करने का भी आरोप लगाया है।अब पूरी खबर पढ़िए

डॉक्टरों ने दी रेस्ट की सलाह, लेकिन तेजस्वी इंजेक्शन-पेन किलर लेकर कर रहे चुनाव प्रचार, जानिए क्यों

आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों तूफानी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। फिर चाहे उनकी तबीयत बिगड़े या फिर दर्द का सामने करना पड़े, लेकिन उनका चुनाव प्रचार जारी है। यहां तक कि डॉक्टरों ने भी उन्हें तीन हफ्ते का बेड रेस्ट लेने को कहा है। लेकिन इसके बावजूद वो पेन किलर और इंजेक्शन लेकर चुनावी रैलिया कर रहे हैं। और महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा की हत्या का मोबाइल खोलेगा राज! खंगाली जाएगी कॉल डिटेल, परिजनों से भी पूछताछ

भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की हत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है। जोगसर पुलिस रविवार को भी जांच के लिए फ्लैट पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। 27 अप्रैल को अमृता का शव आदमपुर स्थित फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। एफएसएल की शुरुआती जांच में उसकी मौत को आत्महत्या बताया गया पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारी ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से रिपोर्ट पर री ओपिनियन देने को लेकर लिखा है। पुलिस ने अभिनेत्री का मोबाइल भी जांच के लिए जब्त किया है। अब पूरी खबर पढ़िए

बर्निंग ट्रेन बनने से बची दरभंगा-नई दिल्ली सुपरफास्ट, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सीवान रेल खंड पर स्थित चैनवा रेलवे स्टेशन के समीप 02569 अप दरभंगा- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन लोको पायलट सूझबूझ से रविवार को द बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। बताया गया है कि रविवार को क्लोन स्पेशल ट्रेन 108 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चैनवा स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इस बीच रेलवे विद्युतीकरण के एसएसपी क्षेत्र में लगी आग की तेज लपटें रेलवे ट्रैक की तऱफ पहुंच गई थी।अब पूरी खबर पढ़िए

NEET Exam पेपर लीक मामले में पटना के कई ठिकानों पर रेड, FIR दर्ज

एमबीबीएस में दाखिले के लिए हुई नीट यूजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। पेपर लीक की गोपनीय सूचना मिलने के बाद रविवार की देर शाम पटना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पटना के एसएसपी-सह-डीआईजी राजीव मिश्रा ने नीट यूजी के पेपर लीक की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक इस सिलिसले में एफआईआर दर्ज की गई है और राजधानी समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कई लोगों को हिरासत में भी लिए जाने की सूचना है। हालांकि पुलिस ने प्रश्न पत्र लीक कहां से और कैसे हुई इसकी विस्तृत जानकारी अभी साझा नहीं की है। अब पूरी खबर पढ़िए

बक्सर में हादसा; ट्रेन से गिरकर शख्स की मौत, रेल से कटकर महिला की गई जान

बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। रविवार की रात रघुनाथपुर से डुमरांव जाते समय कैथी मठिया डेरा निवासी सोहराई यादव की मगध एक्सप्रेस से गिर जाने से मौत हो गई। वहीं सोमवार की सुबह स्टेशन पर लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई।

बिहार में अगले 5 दिनों तक गर्मी से निजात, तेज आंधी-बारिश के आसार

बिहार में सोमवार से अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होगी। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं मंगलवार को पटना सहित अधिकतर शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने इसका ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अब पूरी खबर पढ़िए

अगला लेखऐप पर पढ़ें