डोर टू डोर नहीं हो रहा कूड़े का उठान
Hapur News - नगरवासियों का आरोप नगर पालिका के टैक्स लेने के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात का के टैक्स लेने के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात दुर्गंध से लोगों का हुआ बुरा

नगर पालिका नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं, लेकिन डोर टू डोर कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। जिसके चलते कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका को टैक्स देने के बाद भी सुविधा नहीं मिल रही है। वहीं सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे है।
नगरवासी राकेश राघव, अभिषेक सोम, मोहित, वैभव मित्तल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका की डोर टू डोर कूड़ा उठाने की गाड़ी नहीं आ रही है। जिससे घरों में कूड़ा का ढेर लगा हुआ है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों से कूड़ा उठाने की बात को लेकर अपनी मनमानी करते है। उन्होंने कहा कि कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से घरों में रहना मुश्किल हो गया है। खाली प्लॉट में कूड़ा फेंकने के दौरान लोग अभ्रदता करते है। नगर पालिका इस मुद्दे को गंभीरता से ले। जिससे कूड़े का उठान हो सके और दुर्गंध से लोगों को राहत मिल सके। संज्ञान नहीं लेने पर नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
वर्जन----------
डोर टू डोर कूड़े का उठान किया जा रहा है। अगर कहीं गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है तो, इसकी जानकारी की जाएगी। किसी की भी लापहरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।