लापता युवक का तालाब में उतराता मिला शव
Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र के मेड़ीपुर निवासी 20 वर्षीय लवकुश का शव सोमवार सुबह तालाब में मिला। वह रविवार दोपहर से लापता था। परिवार ने खोजबीन की थी, लेकिन सोमवार को ग्रामीणों ने शव देखा। लवकुश मिर्गी के रोगी...

सैनी थाना क्षेत्र के मेड़ीपुर निवासी एक युवक का शव सोमवार की सुबह गांव के बाहर तालाब में उतराता हुआ मिला। वह रविवार की दोपहर से लापता था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। किसी तरह की कोई कार्रवाई के लिए परिजन और पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। कनवार गांव के मजरा मेड़ीपुर का रहने वाला 20 वर्षीय लवकुश पुत्र प्रेम सोनकर मजदूरी करता था। वह चार बहनों और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। रविवार की दोपहर करीब दो बजे से वह लापता था। परिवार वाले खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच सोमवार की सुबह ग्रामीण गांव के बाहर स्थित तालाब में मवेशियों को पानी पिलाने गए तो वहां युवक का शव पानी में उतराता हुआ मिला। इसकी जानकारी होते परिवार वाले बदहवाश हालत में मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता का कहना है कि बेटे को मिर्गी की बीमारी थी। हो सकता है कि दौरा आने की वजह से वह हादसे का शिकार हुआ होगा। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ हो जाएगा। उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।