विजयी छात्राओं को सम्मानित किया
Hapur News - एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती का समापन वाद विवाद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रतियोगिता में कु. राधिका ने प्रथम,...

एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति, सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब, एक्टिविटी क्लब एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती उत्सव का समापन हो गया।
अंतिम दिन वाद विवाद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में महिला सशक्तिकरण विषय पर आधारित था। संचालिका प्रो.मनीला रोहतगी ने छात्राओं को अपना मत रखने के लिए आमंत्रित किया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो.अरुणा शर्मा और अपर्णा त्रिपाठी ने कु.राधिका को प्रथम, हुमैरा को द्वितीय और दीपशिखा को तृतीय विजेता घोषित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने सभी प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। प्रो.अरुणा शर्मा, प्रो.संगीता अग्रवाल, प्रो.आभा शुक्ला कौशिक, प्रो.जया शर्मा, प्रो.पूनम भारद्वाज, प्रो.वसुधा, प्रो.अमिता शर्मा और प्रो.अपर्णा त्रिपाठी का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।